Advertisement

108MP कैमरा के साथ Honor 200 Lite 5G लॉन्च, सेल में मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट

Honor 200 Lite Price in India: ऑनर ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Honor 200 Lite सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. Honor 200 Lite सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

Honor ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Honor 200 Lite को लॉन्च किया है, जो कंपनी की 200 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. ब्रांड ने Honor 200 सीरीज को इस साल जुलाई में ही लॉन्च किया था. Honor 200 Lite में आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं. 

इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 35W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत और कब होगी सेल? 

Honor 200 Lite को कंपनी ने सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इसे 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Honor X9b Review: गिरने पर नहीं टूटता ये फोन, डिस्प्ले और डिजाइन भी शानदार

स्मार्टफोन की सेल 27 सितंबर से Amazon India पर शुरू होगी. आप इसे Honor की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. Amazon Prime यूजर्स को इसका एक्सेस 26 सितंबर से मिलेगा. आप इस फोन को सयान लेक, स्टेयरी ब्लू और मिड नाइट ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor 200 Lite में 6.7-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Honor Choice Earbuds X5 Review: कम बजट में क्या ये बड्स हैं सही चॉइस?

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है. इसमें MagicLM, Magic Portal, Magic Capsule, Magic Lock Screen समेत कई AI फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन में 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन के साथ बॉक्स में ही आपको चार्जर मिल जाएगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement