Advertisement

200MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 90, यहां जानें कीमत और बैंक ऑफर्स

Honor 90 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इस हैंडसेट में 200MP का रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7 Gen का चिपसेट दिया है. इस फोन में 12GB तक की रैम मिलेगी. आइए इस मोबाइल फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Honor 90 में 50MP का सेल्फी कैमरा. Honor 90 में 50MP का सेल्फी कैमरा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

Honor ने भारतीय बाजार मे कमबैक करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस हैंडसेट का नाम Honor 90 5G है. इस मोबाइल में 200MP का कैमरा, कई AI फीचर्स हैं. साथ ही इस हैंडसेट  के साथ आकर्षक कैमरा मोड्स दिए हैं, जो डेली यूज़ में उपयोगी साबित होंगे. इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का इस्तेमाल किया है. 

यह हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी और 66W वाट के Super Charge चार्जर के साथ आता है. इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर मिलता है. 

Advertisement

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन 

Honor 90 5G  में  6.7-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, इसका रेजोल्यूशन  1.5K (2664 x 1200 pixels) है. इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 1600 Nits की पीक ब्राइटने्स मिलती है. कंपनी ने बताया है कि इसकी स्क्रीन काफी मजबूत है. ट्रायल के दौरान कंपनी ने स्क्रीन से अखरोट तक तोड़ दिखा चुकी है.  

Honor 90 5G का प्रोसेसर और रैम 

Honor 90 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Adreno 644 GPU के साथ आता है. इसमें 12GB of LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 13 बेस्ड Magic OS 7.1 पर काम करता है. 

Honor 90 5G का कैमरा सेटअप 

Honor 90 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो  Honor Image Engine सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस सेंसर है. तीसरा 2-megapixel का macro लें दिया है. बैक पैनल पर LED Flash लाइट दी है. सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है. 

Advertisement

Honor 90 5G की कीमत और ऑफर्स 

Honor 90 5G के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जिसमें 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. वहीं 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन की सेल 15 सितंबर से Amazon से होगी. कंपनी ने कुछ खास तरह के ऑफर भी लिस्टेड किए हैं. 

Honor 90MRP 49,999
MOP 37,999
Exchange Sweetener 2,000
Bank Offer 3,000
Freebie (Honor choice TWS X5) 5,000
Net Effective Price  32,999
Final Cost of Honor 90* 27,999

हालांकि कुछ यूजर्स Early Bird ऑफर के तहत शुरुआती वेरिएंट 27999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि 12जीबी रैम वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर Amazon की तरफ से एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का बोनस मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement