Advertisement

Honor 90 की लॉन्च डेट कन्फर्म, 200MP कैमरा के साथ आएगा फोन, Amazon पर होगी सेल

Honor 90 Launch Date: ऑनर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा है. ब्रांड अपना नया हैंडसेट Honor 90 लॉन्च करने वाला है. ये फोन सितंबर में ही लॉन्च होगा. इसकी सेल Amazon पर होगी. स्मार्टफोन 200MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें आपको दमदार बैटरी और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Honor 90 की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म Honor 90 की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

स्मार्टफोन ब्रांड Honor भारत में वापसी कर रहा है. इस बार ब्रांड एक अलग स्ट्रैटजी और अपरोच के साथ आ रहा है. HonorTech इस ब्रांड को भारत में रिलॉन्च कर रही है. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ब्रांड Honor 90 को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च कर रहा है. 

ये फोन सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा. इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही पता हैं क्योंकि ये स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

Advertisement

कितनी होगी Honor 90 की कीमत? 

चीन में ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 28,800 रुपये) है. वहीं इसका 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2799 युआन (लगभग 32,300 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 34,600 रुपये) में आता है. 

उम्मीद है की कंपनी भारत में 16GB RAM वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगी. बल्कि 12GB RAM और 8GB RAM कॉन्फिग्रेशन में इस फोन को लॉन्च कर सकती है, जिससे इसकी कीमत 30 हजार रुपये के बजट में होगी. 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 पर बंपर ऑफर, कई हजार का है डिस्काउंट

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor 90 में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन क्वाड कर्व्ड डिजाइन के साथ आएगी. फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. भारत में कंपनी इसे 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

फोन में 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है. डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा देगी. 

ये भी पढ़ें- Realme 11x 5G की पहली सेल, 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Magic OS 7.1 पर काम करेगा. फोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. ये फोन ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में लॉन्च हो सकता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement