Advertisement

Honor Pad 9 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर होगी सेल, साथ में फ्री मिलेगा ये डिवाइस

Honor Pad 9 Tablet: ऑनर ने हाल में ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b लॉन्च किया था. जल्द ही कंपनी एक और नया डिवाइस लेकर आ रही है. हम बात कर रहे हैं Honor Pad 9 की, जिसे कंपनी ने कुछ वक्त पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Honor Pad 9 जल्द होगा भारत में लॉन्च Honor Pad 9 जल्द होगा भारत में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Honor Pad 9 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में ग्लोबली अनवील हुआ था. कंपनी ने इस डिवाइस को Honor MagicBook Pro 16 के साथ फरवरी में बार्सिलोना में पेश किया था. अब कंपनी इस टैबलेट को भारत में लॉन्च करने वाली है. भारत में रिएंट्री के बाद ये कंपनी का पहला टैबलेट होगा. इसकी ऑनलाइन लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें प्रोडक्ट के खास फीचर्स की जानकारी मौजूद है. 

Advertisement

इस टैबलेट के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट वाले ही रहेंगे. हालांकि, HTech ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. Amazon पर Honor Pad 9 की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Honor Pad 9 में क्या होगा खास? 

HTech की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी खंडेलवाल ने भी Honor Pad 9 के बारे में पोस्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, Honor Pad 9 की लॉन्चिंग के लिए तैयारी शुरू करें.

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला Honor X9b हुआ लॉन्च, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले, इतनी है कीमत

उन्होंने बताया कि ये डिवाइस फ्री ब्लूटूथ की-बोर्ड के साथ भारत में लॉन्च होगा. इसके साथ ही उन्होंने Honor Pad 9 के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी है. इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor Pad 9 में 12.1-inch का 2.5K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500 Nits की है. इसमें फ्लैट स्क्रीन मिलती है. टैबलेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Honor X50 GT 5G हुआ लॉन्च, 108MP का कैमरा और 5800mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स

ऑनर का ये टैबलेट Magic OS 7.2 पर काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8300mAh की बैटरी दी गई है. भारत में ये Honor Pad 9 स्पेस शेड में लॉन्च होगा. कंपनी ने इसमें आठ स्पीकर दिए हैं. इसके अलावा टैबलेट में वॉयस एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी और बैकग्राउंड नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसका रियर पैनल काफी हद तक OnePlus Pad जैसा दिखता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement