Advertisement

SIM Card से जुड़ा ये नियम टूटा, तो लगेगा 2 लाख रुपये का जुर्माना, हो सकती है जेल

SIM Card Rule: कई लोग अपने नाम पर कई सारे सिम कार्ड खरीदते हैं, लेकिन अब इसके लिए सीमा तय हो गई है. अगर आप तय सीमा से अधिक SIM Card अपने नाम पर खरीदते हैं, तो आप पर जुर्माना लग सकता है. इसके साथ ही फर्जी तरीके से सिम कार्ड खरीदने पर भी जुर्माना लगेगा. साथ ही इस मामले में जेल भी हो सकती है. इस बारे में टेलीकम्युनिकेशन एक्ट में बताया गया है.

क्या आप खरीदते हैं कई सारे सिम कार्ड? लग सकता है जुर्माना क्या आप खरीदते हैं कई सारे सिम कार्ड? लग सकता है जुर्माना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

क्या आप भी कई सारे SIM Card रखते हैं? कुछ सालों पहले मिल्टपल सिम कार्ड रखने का एक चलन था. यही वजह है कि हमारे यहां डुअल सिम कार्ड वाले फोन्स इतने पॉपुलर हैं. हालांकि, अब कम ही लोग मल्टीपल सिम कार्ड रख रहे हैं. कई सारे सिम कार्ड रखने की वजह से आप फंस सकते हैं. 

आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. दरअसल, इस बारे में Telecommunication Act 2023 में जानकारी दी गई है. इस नियम के तहत एक शख्स के मल्टीपल सिम कार्ड रखने की सीमा तय की गई है. 

Advertisement

साथ ही इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. तय संख्या से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है. आइए जानते हैं सिम कार्ड को लेकर टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 में क्या नियम हैं. 

कितने सिम कार्ड रख सकते हैं आप? 

पूरे देश में मैक्सिमम सिम कार्ड रखने की सीमा 9 है. यानी एक शख्स 9 सिम कार्ड रख सकता है. हालांकि, कुछ राज्यों में ये संख्या अलग है. जम्मू कश्मीर, असम और नॉर्थ ईस्ट लाइसेंस्ड सर्विस एरिया में ये सीमा 6 है. यानी इन जगहों पर रहने वाले लोग मैक्सिमम 6 सिम कार्ड रख सकते हैं. इन नियमों को साइबर फ्रॉड रोकने के लिए तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन चला रहा है आपके नाम से SIM Card? सराकारी वेबसाइट से करें पता, लगेगा 1 मिनट

Advertisement

नियम तोड़ने पर क्या होगा? 

तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड खरीदने पर कार्रवाई होगी. पहली बार नियम तोड़ने पर 50 हजार रुपये का फाइन लगेगा. अगर इसके बाद भी कोई शख्स नियम तोड़ता है, तो उस पर 2 लाख रुपये का फाइन लग सकता है. टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 में फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेने पर सजा का प्रावधान है. 

अगर किसी को फर्जी तरीक से सिम कार्ड लेने में दोषी पाया जाता है, तो उस पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना या तीन साल की जेल या दोनों हो सकते हैं. 

टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक नाम पर जारी होने वाले सिम कार्ड्स की संख्या पर नजर रखनी होगी. अगर कोई फर्जी तरीके से आपके नाम पर सिम कार्ड यूज कर रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. DoT के पोर्टल से आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं. 

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi यूजर्स को SIM एक्टिव रखनी है, तो अब इतने रुपये का करना होगा रिचार्ज

कैसे चेक कर सकते हैं सिम कार्ड की संख्या? 

इसके लिए आप संचार साथी पोर्टल की मदद ले सकते हैं. आपको सबसे पहले संचार साथी की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल कनेक्शन के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. 

Advertisement

इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफिकेशन करना होगा. आपके फोन वंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको एंटर करके कन्फर्म करना होगा. अब आपके स्क्रीन पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके आधार से जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement