Advertisement

ऑनलाइन गेमिंग से हो सकती है कितनी कमाई? पॉपुलर प्लेयर ने दिया ये जवाब

India Today e-Mind Rocks: देश के सबसे बड़े यूथ समिट ‘इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स’ का आगाज 20 अगस्त से हुआ. यूथ समिट का आज दूसरा दिन था. आज का एक सेशन ईस्पोर्ट्स पर रखा गया था.

आदित्य सावंत/ इंस्टाग्राम आदित्य सावंत/ इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स का आज दूसरा दिन है
  • आज एक सेशन पर ईस्पोर्ट्स और गेमिंग पर रखा गया

India Today e-Mind Rocks: देश के सबसे बड़े यूथ समिट ‘इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स’ का आगाज 20 अगस्त से हुआ. यूथ समिट का शनिवार को दूसरा दिन था. इसमें एक सेशन ईस्पोर्ट्स पर रखा गया था. इस सेशन में आदित्य सावंत (गेमिंग वीडियो क्रिएटर) और विनीत कार्णिक (हेड ई-स्पोर्ट्स) ने हिस्सा लिया और इस उभरती इंडस्ट्री को लेकर अपनी बात रखी.

सेशन में बात करते हुए जब Dynamo नाम से मशहूर आदित्य सांवत से पूछा गया कि अगर कोई गेमिंग और गेमिंग के जरिए यूट्यूब कंटेंट बनाने वाली फील्ड में आना चाहे तो कितने पैसे कमाए जा सकते हैं. इस पर आदित्य ने जवाब देते हुए कहा कि वैसे मार्केट हमेशा स्टेबल नहीं रहता और व्यूज के हिसाब से पैसे बदलते रहते हैं. लेकिन, जब उनसे कहा गया कि क्या हर महीने लाखों रुपये में कमाए जा सकते हैं उन्होंने हामी भरी.

Advertisement

आपको बता दें आदित्य प्रो गेमर होने के साथ-साथ यूट्यूब पर गेम की स्ट्रीमिंग करते हैं और यहीं उनकी पॉपुलैरिटी और इनकम का बड़ा जरिया है. साथ ही आदित्य ने ये भी बताया कि YT कंटेंट के अलावा बतौर गेमर मशहूर होने के बाद इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. साथ ही ब्रैंड प्रमोशन के जरिए भी कमाई होती है.

सेशन में बात करते हुए आदित्य ने बताया कि जियो के आने के बाद ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग को काफी ग्रोथ मिली है. साथ ही बात करते हुए बीच में उन्होंने ये भी बताया कि यूट्यूब पर गेम स्ट्रीमिंग के जरिए उनकी पहली कमाई करीब 6 हजार रुपये थी.  

ईस्पोर्ट्स और गेमिंग पर अपनी बात करते हुए GroupM में ईस्पोर्ट्स हेड विनीत कार्णिक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन गेमिंग को काफी बढ़त मिली है. हर हाथ में 4G फोन होने ने भी ईस्पोर्ट्स को काफी मदद पहुंचाई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री को काफी फायदा मिलेगा अगर बच्चों के पैरेंट्स भी इसे समझें और उनका साथ हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement