Advertisement

Free Fire MAX Diamonds पाने का आसान तरीका, फ्री में मिलेगी इन-गेम करेंसी, जानिए डिटेल्स

Free Fire Max Diamond Hack: फ्री फायर मैक्स में अगर फ्री डायमंड पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ ऐप्स होने चाहिए. इन ऐप्स की मदद से आप फ्री में डायमंड हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं फ्री फायर मैक्स में फ्री डायमंड पाने का आसान तरीका.

Free Fire MAX Diamonds Free Fire MAX Diamonds
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • Free Fire MAX में प्रीमियम करेंसी है डायमंड
  • डायमंड के लिए प्लेयर्स को खर्च करने होते हैं असली पैसे
  • GPT ऐप्स की मदद से फ्री में मिलेंगे डायमंड्स

Free Fire MAX को आप भारत में खेल सकते हैं. यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस गेम में विभिन्न टास्क को पूरा करने के लिए कई आइटम्स की जरूरत होती है. इसमें यूजर्स को गन स्किन, इमोट्स, ग्लू वॉल और दूसरे कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं.

हालांकि, इन चीजों के खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं. चूंकि डायमंड फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी है, इसलिए इसे असली पैसे से ही खरीदना पड़ता है. 

Advertisement

सभी प्लेयर्स गेम में पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए वह डायमंड हासिल करने के दूसरे तरीकों पर काम करते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो आपको Free Fire Diamonds ऑफर करते हैं. आप इन ऐप्स की मदद से डायमंड आसानी से फ्री में हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं फ्री में डायमंड पाने का आसान तरीका. 

Free Fire MAX Diamonds के लिए ट्राई करें ये ऐप्स 

Poll Pay 

पोल पे एक GPT ऐप है. जीपीटी यानी गेट-टू-पे ऐप, जो विभिन्न मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. दुनियाभर में बड़ी संख्या में यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप में आपको सिर्फ सर्वे पूरा करने होंगे और इस तरह के दूसरे टास्क भी आपको मिल सकते हैं.

इन टास्क को पूरा करने पर यूजर्स को पॉइंट्स मिलते हैं. जिन्हें एक्सचेंज ऑप्शन की मदद से कैश में बदला जा सकता है. इस कैश का इस्तेमाल आप डायमंड खरीदने के लिए कर सकते हैं. 

Advertisement

SB Answer 

यह पॉपुलर वेबसाइट Swagbucks का मोबाइल वर्जन है. इस ऐप में भी यूजर्स को सर्वे पूरा करने पर यूनिक पॉइंट्स मिलते हैं, जिनका नाम SB होता है. यूजर्स को कई टास्क पूरे करके इन पॉइंट्स को इकट्ठा करने होंगे और फिर बाद में यूजर्स इन्हें गिफ्ट कार्ड से एक्सचेंज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑप्शन यूजर्स के रीजन के हिसाब से चेंज होते रहते हैं. 

Google Opinion Rewards 

Get Paid to सेगमेंट में गूगल का यह ऐप काफी पॉपुलर है. इस ऐप की मदद से यूजर्स फ्री डायमंड आसानी से हासिल कर सकते हैं. Google Opinion Rewards ऐप में यूजर्स को सर्वे पूरा करने पर गूगल प्ले क्रेडिट्स मिलते हैं. इस तरह से प्लेयर्स कई सर्वे पूरे करके क्रेडिट्स इकट्ठा कर सकते हैं और बाद में इन क्रेडिट्स का यूज करके यूजर्स फ्री फायर मैक्स डायमंड हासिल कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement