Advertisement

Aadhaar Card में लगी फोटो नहीं है पसंद? चेंज करवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, 100 रुपये में हो जाएगा काम

Aadhaar Card में कई चीजों को अपडेट करवाया जा सकता है. इसमें लगे फोटो को भी आप चेंज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप इसके लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. Aadhaar Card में फोटो चेंज करने का पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

आधार आधार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

Aadhaar Card अब काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसको पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 12-डिजिट का यूनिक कोड होता है. आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करता रहता है. 

आधार कार्ड में यूजर का बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक डेटा होता है. इससे यूजर को तुरंत वेरिफाई किया जा सकता है. इसे सरकारी काम से लेकर स्कूल-कॉलेज तक में उपयोग किया जा सकता है. इसमें कुछ चीजों को चेंज करवाया जा सकता है. 

Advertisement

कई बार लोग इसमें घर का पता, फोन नंबर या फोटो तक को अपडेट करवाते हैं. ऐसे में वैसे लोग जो Aadhaar Card में अपनी फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं वो करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि, इसके बाद उन्हें नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर भी जाना होगा. 

ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगी मदद

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in को अपने डिवाइस पर ओपन करना होगा. इसके बाद आपको माय आधार के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. आपको डाउनलोड सेक्शन में जाकर Aadhaar Enrolment/Update Form के ऑप्शन पर जाना होगा. 

यहां पर सारी जानकारी भर दें. इसके बाद इसे नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र में सब्मिट कर दें. आधार एग्जीक्यूटिव आपकी सारी जानकारी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए कन्फर्म करेगा. इसके बाद वो आपकी नई फोटो क्लिक करेगा जिसे आधार कार्ड में अपडेट किया जाएगा. 

Advertisement

ये सर्विस फ्री नहीं है. इसके लिए आपको 100 रुपये का चार्ज भी GST के साथ देना होगा. आधार एग्जीक्यूटिव आपको एक स्लिप और एक यूनिक रिक्वेस्ट नंबर (URN) देगा. आप लेटेस्ट आधार के स्टेटस को URN नंबर की मदद से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से ट्रैक कर सकते हैं. 

इस प्रोसेस में 90 दिन तक का समय लगता है. प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने आधार कार्ड को पास के आधार सेवा केंद्र पर जाकर प्रिंट आउट करवा सकते हैं. आप अपडेटेड आधार की ई-आधार कॉपी भी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement