Advertisement

ChatGPT यूज करने के आसान तरीके, ऐप के चक्कर में कहीं पैसे बर्बाद ना कर बैठें आप

ChatGPT Special: AI की दुनिया की इस कड़ी में हम ChatGPT के बारे में बेसिक्स बताएंगे. ChatGPT के बारे में आपने सुन रखा होगा. आपमे से कई इसे यूज भी कर रहे होंगे. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ChatGPT यूज करने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में आपको हम ChatGPT यूज करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

AI की दुनिया AI की दुनिया
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

Open AI का चैटबॉट ChatGPT काफी पॉपुलर हो चुका है और AI की दुनिया की पिछली कड़ी में मैंने आपको इसके बारे में बताया था. ChatGPT क्या है अब आप समझ गए होंगे. आपमे से कई इसका यूज करना भी शुरू कर चुके होंगे. लेकिन जिन लोगों ने अब तक इसे यूज करना शुरू नहीं किया उनके लिए हम बता रहे हैं कि इसे आप कैसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement

सबसे पहले तो ये जान लें कि Open AI ने ChatGPT के लिए कोई ख़ास ऐप नहीं बनाया है. हालाँकि ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर ChatGPT या इससे मिलते जुलते नाम के कई ऐप्स मौजूद हैं. ये ऐप Chatbot का काम करते हैं, लेकिन इनका ChatGPT से कोई लेना देना नहीं है.

ChatGPT यूज करने के लिए आपको OpenAI की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको रजिस्टर करना है. रजिस्टर करने के लिए ईमेल वेरिफ़िकेशन होगा और इसके बाद आप chatgpt के URL पर जा कर इसे यूज कर सकते हैं. हालाँकि समय समय पर वेबसाइट पर लोड बढ़ने की वजह से ChatGPT रूक रूक कर काम करता है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT: नए जमाने का Google सर्च, काबिलियत में गूगल सर्च से काफी आगे, यही है फ्यूचर

ChatGPT का यूज़र इंटरफ़ेस बेहद सिंपल है. फ़्रंट पेज पर ही आपको ये इंटरफ़ेस मिलेगा जहां आपको ChatGPT के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी मिल जाएगी. मसलन, ये काम कैसे करता है और आप इससे किस तरह के जवाब की अपेक्षा कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है Chatbot की सच्चाई और ये इतना सटीक काम कैसे करता है ChatGPT?

ChatGPT का कमांड फ़िलहाल हिंदी लैंग्वेज पर कम है. इसलिए हिंदी में इसका रेस्पॉन्स काफ़ी स्लो होता है और कई ग़लतियाँ मिलती हैं. चूँकि ये AI बेस्ड चैटबॉट है और AI चीजों को सीखने के लिए जाना जाता है. धीरे धीरे ChatGPT हिंदी सीख रहा है और एक बार पूरा कमांड आ जाने के बाद मुझे लगता है कि ये हिंदी में  भी इंग्लिश की तरह ही फ़र्राटे से आपके सवाल का जवाब दे सकता है.

तरीक़ा सिंपल है आप चैटबॉक्स में अपने सवाल लिख कर एंटर करें और जवाब मिलने शुरू हो जाएँगे. आप एक सवाल के अलग अलग जवाब भी पा सकते हैं, इसके लिए आप जवाब मिलने के बाद Regenerate response पर टैप करना होगा.

राइट साइड के पैनल में एक लॉग बनता है. ये लॉग आपको ये बताएगा कि आपने ChatGPT से कब क्या पूछा है और इसका जवाब आपको क्या मिला है. ये फ़ीचर काफ़ी हैंडी है, क्योंकि अगर पुराने जवाब ChatGPT में ढूँढना है तो आप इस फ़ीचर का फ़ायदा उठा सकते हैं.

Microsoft BING के जरिए ChatGPT…

Microsoft ने ChatGPT की पेरेंट कंपनी यानी Open AI में काफ़ी पैसे निवेश किए हैं. कंपनी ने अब अपने सर्च इंजन Bing में ChatGPT का सपोर्ट दे दिया है. हालाँकि Bing में दिया जाने वाला ChatGPT थोड़ा और एडवांस्ड है, क्योंकि यहाँ आपको लेटेस्ट इन्फ़ॉर्मेशन भी मिलती है.

Advertisement

Open AI वेबसाइट द्वारा ChatGPT को ऐक्सेस करने पर आपको 2021 से पहले की ही जानकारियाँ मिलेंगी, क्योंकि इसमें जो डेटा फ़ीड किया गया है वो 2021 के पहले का है.

हालाँकि, BING में ChatGPT यूज करने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. क्योंकि BING में ChatGPT को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Bing पर जा कर अपनी ईमेल आईडी डाल कर रजिस्टर करना है. इसके बाद आपको कुछ समय तक के लिए वेटलिस्ट में रखा जाएगा. वेटलिस्ट ओवर होते ही आप Bing में ChatGPT को यूज कर सकते हैं.

ChatGPT का यूज ब्राउज़र एक्स्टेंशन के ज़रिए…

गूगल क्रोम में एक थर्ड पार्टी ChatGPT एक्स्टेंशन है. इसे डाउनलोड करके अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल कर सकते हैं. इंस्टॉल होने के बाद आपको Open AI के अकाउंट से लॉगइन करना है. लॉगइन करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है.

आप नॉर्मली जो भी Google सर्च में जा कर सर्च करते हैं उसका जवाब गूगल के साथ ChatGPT का एक्स्टेंशन भी आपको देगा. गूगल के रिज़ल्ट्स स्क्रीन के लेफ़्ट साइड में डिस्प्ले होता है, जबकि ये एक्स्टेंशन ChatGPT के रिज़ल्ट राइट साइड में देता है.

AI की दुनिया की इस कड़ी में आज ChatGPT यूज करने का तरीक़ा बताया. इससे पहले हमने ChatGPT के बारे में समझाया था. अब आगे ChatGPT और AI से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी लेकर आएँगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement