Advertisement

Mastodon: पिंजरे में आई चिड़िया, तो हाथी के निकल आए पंख! लगातार बढ़ रहे इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स

Twitter alternative Mastodon: ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से लोग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी ट्राई कर रहे हैं. ऐसे में मास्टोडन काफी पॉपुलर हो रहा है. चूंकि ये एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, तो लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस पर एक्टिव यूजर्स की संख्या कई लाख बढ़ गई है.

तेजी से पॉपुलर हो रहा Mastodon तेजी से पॉपुलर हो रहा Mastodon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Twitter की कमान अब एलॉन मस्क के हाथ में है. मस्क लगातार ट्विटर पर नए प्रयोग कर रहे हैं. एलॉन इस प्लेटफॉर्म को प्रॉफिटेबल बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके प्रयोगों की वजह से यूजर्स अब दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी ट्राई कर रहे हैं. इस बीच Mastodon को काफी फायदा हुआ है. ट्विटर में लगातार बदलाव के बीच Mastodon पर यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. 

Advertisement

Mastodon एक डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे बहुत से लोग ट्विटर के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. वैसे तो ये प्लेटफॉर्म मार्च 2016 से मौजूद है, लेकिन बीते दिनों ट्विटर में मस्क की एंट्री के बाद इस पर यूजर्स की संख्या बढ़ी है. ना सिर्फ यूजर्स की संख्या बढ़ी है, बल्कि लोग इस प्लेटफॉर्म को लगातार यूज कर रहे हैं. 

एलॉन मस्क की वजह से हो रहा फायदा?

मास्टोडन के CEO और लीड डेवलपर Eugen Rochko ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 300,000 से बढ़कर 25 लाख तक पहुंच गई है. एलॉन मस्क ने आधिकारिक रूप से अक्टूबर महीने में ही ट्विटर को खरीदा है. 

इसका साफ मतलब है कि ट्विटर में मस्क की एंट्री के बाद मास्टोडन पर यूजर्स की संख्या बढ़ी है. इसके साथ ही Rochko ने ट्विटर पर पत्रकारों के अकाउंट बैन करने को लेकर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि ये एक रिमाइंडर है कि सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म कभी भी यूजर्स पर लिमिट लगा सकते हैं. वे कभी भी ये तय कर सकते हैं कि आप क्या बोल सकते हैं और क्या नहीं. 

Twitter पर कई अकाउंट्स हुए हैं बैन

हाल में ही एलॉन मस्क ने उनके प्राइवेज जेट के बारे में डिटेल्स शेयर करने वाले कई अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इसमें कई पत्रकारों के अकाउंट्स भी शामिल हैं. हालांकि, ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिन्हें ट्विटर पर कुछ यूजर्स पोस्ट कर रहे थे. 

Rochko ने लिखा कि मास्टोडन पर हम भरोसा कर सकते हैं कि आपके और आपकी ऑडियंस के बीच कोई नहीं है. मस्क ने इस साल अक्टूबर में आधिकारिक रूप से ट्विटर का कंट्रोल हासिल किया है. इसके बाद से ट्विटर में लगातार कई बदलाव हो रहे हैं. ट्विटर पर हो रहे बदलाव के कारण बहुत से यूजर्स Mastodon पर स्विच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement