Advertisement

आ गया फोल्डेबल लैपटॉप का जमाना, HP Spectre Foldable लॉन्च, इतनी है कीमत

HP Spectre Foldable Laptop Price: अब तक आपने कई फोल्डेबल स्मार्टफोन के बार में सुना होगा, लेकिन अब फोल्डेबल लैपटॉप मार्केट में लॉन्च होने लगे हैं. Asus और Lenovo के बाद Hp ने अपना फोल्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको टच स्क्रीन मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.

HP Spectre Foldable हुआ लॉन्च HP Spectre Foldable हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

फोल्डिंग फोन्स के बाद अब फोल्डेबल लैपटॉप्स लॉन्च हो रहे हैं. कुछ वक्त पहले Asus ने अपना फोल्डिंग लैपटॉप लॉन्च किया था. अब HP ने अपना फोल्डेबल लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने HP Spectre Foldable को शुक्रवार को लॉन्च किया है. ब्रांड का दावा है कि ये 17-inch स्क्रीन वाला सबसे पतला फोल्डेबल लैपटॉप है. 

इसके साथ डिटैचेबल कीबोर्ड मिलता है. इस लैपटॉप को आप एक टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसका मुकाबला Asus ZenBook 17 Fold और Lenovo ThinkPad X1 Fold से होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

HP Spectre Foldable की कीमत 

कंपनी ने इस लैपटॉप को सिर्फ एक कलर और कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. HP Spectre Foldable को ब्रांड ने अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. जहां इसकी कीमत 4999.99 डॉलर (लगभग 4,15,600 रुपये) है. डिवाइस की सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

HP Spectre Foldable में आपको 17-inch का डिस्प्ले मिलता है. इसे फोल्ड करने के बाद आप इसे एक 12.3-inch के लैपटॉप की तरह यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिचैटेबल कीबोर्ड की जरूरत होगी. डिवाइस एक बिल्ट-इन किकस्टैंड के साथ आता है. यानी आप इसे एक डेस्कटॉप और टैबलेट दोनों की तरह यूज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Jio ने लॉन्च किया 16499 रुपये में Laptop, मिलेगा 11 inch का डिस्प्ले और कई धांसू फीचर

Advertisement

ये फोल्डेबल लैपटॉप Intel Core i7 12th Gen प्रोसेसर के साथ आता है, जो इन-बिल्ट Intel Iris XE GPU के साथ आता है. इसके साथ 1TB का SSD स्टोरेज मिलता है. इसमें 16GB का RAM मिलता है. इसके साथ आपको प्री-इंस्टॉल Windows 11 OS मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- HP Chromebook 15a Review: दाम में कम, प्रीमियम लुक, लेकिन सभी के लिए नहीं है ये लैपटॉप

इसमें 5MP का HP True Vision इंफ्रारेड कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 94.3Wh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. लैपटॉप में चार USB-C पोर्ट मिलते हैं. ध्यान रहे कि ये लैपटॉप 17-inch के OLED पैनल के साथ आता है, जो एक टच स्क्रीन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement