Advertisement

स्मार्टवॉच के अंदर ईयरबड्स! ये चीनी कंपनी ला रही है गजब का डिवाइस, डिजाइन देखकर लोग हैरान

Huawei Watch Buds को कंपनी चीन में लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें स्मार्टवॉच के अंदर ही ईयरबड्स भी रखने का ऑप्शन दिया गया है. यानी ये पहली स्मार्टवॉच होगी जो ईयरबड्स के साथ आएगी. कंपनी ने इसके टीजर को भी जारी किया है.

Huawei Watch Buds को चीन में लॉन्च किया जाएगा Huawei Watch Buds को चीन में लॉन्च किया जाएगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अभी तक आपने स्मार्टवॉच और TWS ईयरबड्स को अलग-अलग देखा होगा. लेकिन, क्या हो अगर दोनों डिवाइस को अटैच कर दिया जाए? अभी आपको सुनने में यह मजाक लग सकता है. लेकिन ऐसा करने वाली है चीन की एक कंपनी. 

ये कॉन्सेप्ट नया नहीं है. चीनी कंपनी Huawei ने इसके बारे में पहले जानकारी शेयर की है. अब कंपनी इस डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर भी जारी किया है. इसको Huawei Watch Buds नाम से लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

एक टिप्सटर ने इसके हैंड्स-ऑन फुटेज को भी लीक किया है. आपको बता दें कि एक समय में Huawei का टैबलेट और स्मार्टफोन मार्केट में दबदबा था. लेकिन, फिलहाल यह चीनी मार्केट तक ही सीमित है. रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Watch Buds कंपनी के Harmony OS प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. 

लीक वीडियो के आधार पर लग रहा है कि स्मार्टवॉच में दो ईयरबड्स को रखने की जगह दी गई है. ये काफी अनोखा है क्योंकि स्मार्टवॉच काफी स्लीक होती है और इसमें केवल चिपसेट और बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. 

Huawei Watch में कैसे पैक हुए बड्स?

बाहर से देखने में Huawei Watch Buds किसी भी आम स्मार्टवॉच की तरह ही दिखती है. लेकिन, वॉच बड्स नॉर्मल वॉच से ज्यादा मोटी दिखती है. यानी ध्यान से देखने पर लगता है कि कुछ अलग है. डिस्प्ले लीड को बॉटम से ओपन किया जा सकता है. इसमें दो छोटे-छोटे TWS ईयरबड्स दिए गए हैं. 

Advertisement

ईयरबड्स को इस तरह पैक किया गया है कि ये कम से कम जगह लेते हैं. ईयरबड्स दिखने में काफी सिंपल लगते हैं. देखने से लगता है कि कॉल्स और म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. वॉच ईयरबड्स के लिए केस की तरह काम करती है. 

Huawei की उपलब्धता

Huawei इस प्रोडक्ट को फिलहाल चीन में लॉन्च करेगा. लॉन्च के बाद इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स की जानकारी मिल पाएगी. हालांकि, माना जा रहा है कि इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है. दूसरे मार्केट में इसको लॉन्च किए जाने की उम्मीद काफी कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement