Advertisement

Humane AI Pin का ऑर्डर शुरू, ये खत्म कर देगा स्मार्टफोन को? यहां जानें कीमत और फीचर्स

Humane AI Pin का प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है. इसकी शिपिंग मार्च से शुरू होगी. इस Humane AI Pin में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं. साथ ही इसके डेवलपर का कहना है कि यह स्मार्टफोन को रिप्लेस करने की काबिलियत रखता है. इसकी कीमत 699 अमेरिकी डॉलर है. आइए इसके फीचर्स और काम करने के तरीके बारे में जानते हैं.

Humane AI Pin में मोबाइल और कंप्यूटर वाले कई फीचर्स Humane AI Pin में मोबाइल और कंप्यूटर वाले कई फीचर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

Humane AI Pin एक स्मार्ट डिवाइस है, जो AI की खूबियों के साथ आता है. इसके डेवलपर का दावा है कि ये भविष्य में स्मार्टफोन को रिप्लेस करने की काबिलियत रखता है. इसमें रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स  हैं. अब इस AI Pin का प्री-ऑर्डर शुरू हो रहा है, जिसकी जानकारी X प्लेटफॉर्म के जरिए की है. 

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के मुताबिक, मार्च 2024 पर इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी. पोस्ट के मुताबिक, यह दुनिया का पहला AI पावर वाला Wearable Computer दिया गया है. पोस्ट के मुताबिक, स्टार्टअप ने कहा 'हम सभी ऑर्डर को शिप करेंगे, जिनके ऑर्डर मिलेंगे'. जिनके ऑर्डर पहले होंगे, उन्हें पहले शिप किया जाएगा. कीमत और फीचर्स को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है. बताते चलें कि इस पिन के स्टार्टअप Humane के फाउंडर Apple के पूर्व कर्मचारी Bethany Bongiorno और Imran Chaudhri हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp ने साल 2023 में लॉन्च किए ये कमाल के फीचर्स, मैसेज एडिट से लेकर चैट लॉक तक, देखें लिस्ट

Humane AI Pin की कीमत और फीचर्स 

Humane AI Pin  की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर है. इसके लिए 24 अमेरिकी डॉलर मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसमें सेल्यूलर डेटा और फोन नंबर शामिल होगा. यह डिवाइस तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो Eclipse (Black), Lunar (White with polished chrome) और Equinox (Black with polished chrome)  है. पहले वेरिएंट की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर है, अन्य दो वेरिएंट की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर है. 

Humane AI Pin के खास फीचर्स 

Humane AI Pin एक वियरेबल डिवाइस है, जो AI सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Snapdragon चिपसेट का यूज़ किया जाता है. इसमें डिस्प्ले की जगह एक प्रोजेक्टर का यूज़ किया है. जो हाथ के सरफेस पर डिटेल्स को दिखा सकता है. इसके अलावा दूसरे सरफेस का भी यूज़ कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर Hotel के रूम तक, कहां छिपे हो सकते हैं हिडन कैमरे?

इसमें हैं कई गज़ब के फीचर्स 

Humane AI Pin अलग-अलग तरह के टास्क को कंप्लीट कर सकता है. इसमें लैंग्वेज ट्रांसलेशन, वॉयस बेस्ड मैसेजिंग ऐप, सर्चिंग और ईमेल आदि को एक्सेस कर सकते हैं. इसे कंट्रोल करने के लिए यूजर्स को वॉयस कमांड देनी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement