Advertisement

Hyundai ने पेश की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी eVTOL, क्या खत्म हो जाएगी हेलीकॉप्टर की जरूरत?

Hyundai Flying Taxi: इलेक्ट्रिक कार के बाद अब इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर भी तमाम कंपनियां फोकस कर रही हैं. Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी eVTOL का नया वेरिएंट पेश किया है. कंपनी का कहना है कि ये टैक्सी साल 2028 तक प्रोडक्शन रेडी हो जाएगी. इस तरह के छोटे एयरक्राफ्ट मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर वाले काम कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Hyundai ने CES 2024 में पेश की eVTOL एयर टैक्सी Hyundai ने CES 2024 में पेश की eVTOL एयर टैक्सी
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं. इस इलेक्ट्रॉनिक शो में वीइकल मैन्युफैक्चर्र्स भी नए-नए प्रोडक्ट्स को दिखा रहे हैं. Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का नया प्रोटोटाइप पेश किया है. वैसे तो Hyundai ने साल 2020 में eVTOL का प्रोटोटाइप पहली बार दिखाया था. 

उस वक्त कंपनी ने कहा था कि ये eVTOL जल्द ही Uber के एयर टैक्सी नेटवर्क का हिस्सा होगा. हालांकि, अब ये कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है. Uber ने अपने एयर टैक्सी नेटवर्क को दूसरे स्टार्टअप को बेच दिया गया है. 

Advertisement

साल 2028 तक प्रोडक्शन के लिए होगा तैयार

यहां तक ही एयर टैक्सी इंडस्ट्री भी जूझ रही है. अभी तक इस इंडस्ट्री को कमर्शियल सर्विस शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली है. अब Hyundai ने EVTOL का नया वर्जन पेश किया है. इस यूनिट को तैयार कर रही कंपनी का नाम Supernal है. कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट साल 2028 तक प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- जब रिमोट से चलती हुई स्टेज पर पहुंची Sony Afeela, बेहद खास है ये इलेक्ट्रिक कार

क्या है इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट में खास? 

Supernal की मानें तो S-A2 कॉन्सेप्ट 120mph की स्पीड पर उड़ सकता है. इस फ्लाइंग टैक्सी को 1500 फीट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है. इसमें अच्छी खासी बैटरी मिलती है, जिसकी मदद से ये टैक्सी 25 से 40 मील की दूरी तय कर सकती है.

Advertisement

इसमें चार लोग बैठ सकते हैं. इस तरह की दूरी तय करने के लिए सामान्य तौर पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होता है. कंपनी का कहना है कि ये एयरक्राफ्ट बहुत कम आवाज करेगा. 

बहुत कम होता है शोर

इसके उड़ने पर किसी डिशवॉशर जितना ही शोर होगा. इलेक्ट्रिक वीइकल के बाद अब इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी पर काफी जोर दिया जा रहा है. इसका मकसद पॉल्यूशन को कम करना है. इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल से नॉयस और एयर पॉल्यूशन दोनों कम होगा. Supernal और कुछ एक कंपनियां इसके सपोर्ट में हैं. 

ये भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट TV, आर-पार देख पाएंगे आप

मल्टी रोटर और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इस एयरक्राफ्ट को छोटी दूरी के लिए तैयार किया जा रहा है. शुरुआत में इन्हें फ्लाइंग कार का नाम दिया गया था. कंपनी इस लेबल की मदद से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती थी. हालांकि, इसका उन्हें कोई बड़ा फायदा नहीं मिला.

इस तरह के एयरक्राफ्टा का इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की जगह किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा होने में अभी बहुत वक्त लगेगा. क्योंकि लोग पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पर अभी शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर शिफ्ट होना अभी थोड़ा मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement