Advertisement

मस्क के नाम पर मजाक पड़ा भारी, भोजपुरी गाने ट्वीट करने वाले 'नकली मस्क' Ian Woolford का अकाउंट सस्पेंड

Ian Woolford Twitter Account Suspended: एलॉन मस्क के नाम पर ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का अकाउंट सस्पेंड हो गया है. ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया. इयान वुलफोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एलॉन मस्क का नाम और प्रोफाइल फोटो लगाई थी. इसके बाद वह हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट कर रहे थे.

Ian Woolford का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है Ian Woolford का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

Elon Musk के नाम से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) का अकाउंट सस्पेंड हो गया है. दरअसल, इयान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलॉन मस्क कर दिया था और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली यूज की थी. चूंकि उनका अकाउंट वेरिफाई था, तो बहुत से लोगों को लग रहा था कि एलॉन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है. 

Advertisement

इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है. वुलफोर्ड हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में कई ट्वीट मस्क के नाम पर किए थे. मस्क और ट्विटर कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. पहले ट्विटर डील को लेकर और फिर ट्विटर से लोगों की छंटनी को लेकर. 

नकली एलॉन मस्क का अकाउंट सस्पेंड

शनिवार की सुबह चर्चा की वजह बनी थी 'एलॉन मस्क' के ट्वीट की भाषा. इसके बाद बहुत से लोगों को लग रहा था कि मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं था. ट्विटर यूजर iawoolford ने अपने अकाउंट का नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है.

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी DP और कवर फोटो तक वहीं लगाई थी, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. इस वजह से ही बहुत से लोगों को लग रहा था एलॉन मस्क भोजपुरी गाने ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

ध्यान रहें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elon Musk है. उन्होंने ट्विटर जून 2009 में जॉइन किया था. वहीं इयान वुलफोर्ड की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2011 में ट्विटर जॉइन किया था. हालांकि, अब उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

कौन हैं Ian Woolford?

आपके मन में सवाल होगा कि इयान वुलफोर्ड कौन हैं. दरअसल, इयान वुलफोर्ड अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न स्थित La Trobe University में हिंदी और साउथ एशियन कोर्स पढ़ाते हैं. उन्हें सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, मैथली और पर्शियन की जानकारी है. La Trobe University के साथ वो जनवरी 2014 से काम कर रहे हैं. 

एलॉन मस्क और ट्विटर डील

एलॉन मस्क ट्विटर के नए बॉस हैं और उन्होंने 44 अरब डॉलर में इस कंपनी को खरीदा है. मस्क और ट्विटर डील का सिलसिला इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था. मस्क ने अप्रैल में ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सी खरीदी थी.

इसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि मस्क बोर्ड में शामिल नहीं हुए और उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. शुरुआत में स्टेक होल्डर्स ने इस डील से इनकार दिया था, लेकिन बाद में वे मान गए.

Advertisement

वहीं मई में बॉट्स अकाउंट को लेकर ट्विटर सीईओ और एलॉन मस्क के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने डील को होल्ड कर दिया था. ट्विटर ने डील पूरी करने के लिए कोर्ट में केस भी किया था. मगर ट्रायल शुरू होने से पहले मस्क ने डील को फाइनल कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement