Advertisement

भारत के खिलाफ साइबर अटैक की तैयारी में इन देशों के हैकर्स, टारगेट पर न्यूक्लियर-डिफेंस सिस्टम

एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में पिछले साल हुए पावर कट में चीनी हैकर्स का ही हाथ था. अब चीनी हैकर्स फिर से एक्टिव हो कर सरकारी वेबसाइट्स को निशाने पर ले रहे हैं. इसको लेकर IB की साइबर थ्रेट इंटेलीजेंट रिपोर्ट से खुलासा किया गया है.

Hacker Hacker
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • न्यूक्लियर से जुड़े कंप्यूटर निशाने पर
  • चीनी और पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ

भारत पर चीन, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया के हैकर्स साइबर अटैक करने की तैयारी में हैं. ये हैकर्स भारत के न्यूक्लियर और डिफेंस प्रोटेक्शन से जुड़े कंप्यूटर को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इसको लेकर IB की साइबर थ्रेट इंटेलीजेंट रिपोर्ट से खुलासा किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार इस साल 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच देश के महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन्स से जुड़े हुए कंप्यूटर को हैक करने की साजिश की गई. इसके बारे में खुफिया विभाग ने केंद्र सरकार और राज्यों को रिपोर्ट शेयर की है. 

Advertisement

56 ऐप्स भी साइबर हमले में शामिल

रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 कंप्यूटर के साथ-साथ ऐसे 56 वेब एप्लीकेशन की जानकारी एजेंसियों को पता चली है जिनका यूज करके साइबर हैकिंग की कोशिश की गई. साइबर थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक हैकर्स ने स्टेट पुलिस, को- ऑपरेटिव बैंक, पैरामिलिट्री फोर्सेज सिविल एविएशन और गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स को टारगेट किया. 

सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में साइबर थ्रेट का खतरा पाया गया. इसके 9 ऐप, वेब एप्लीकेशन और दो महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन्स कंप्यूटर को साइबर अटैकर्स ने अपने टारगेट पर लिया था. इसके बाद हैकर्स के निशाने पर पंजाब और केरल रहा. हैकर्स ने पंजाब में 7 केरल में 5 जिसमें वेब एप्लीकेशन के जरिए हैकिंग की कोशिश की. 

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि हैकर्स भारत पर निशाना बना रहे हैं. इससे पहले भी हैकिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने तमिलनाडु की पब्लिक ड्रिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम में सेंध लगाकर 50 लाख से अधिक यूजर्स के डेटा में सेंध लगाई थी. 

Advertisement

इस डेटा लीक में लोगों को मोबाइल नंबर और पता के साथ-साथ आधार कार्ड डिटेल्स को भी लीक किया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में पिछले साल हुए पावर कट में चीनी हैकर्स का ही हाथ था. अब चीनी हैकर्स फिर से एक्टिव हो कर सरकारी वेबसाइट्स को निशाने पर ले रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement