Advertisement

'भारत बन सकता है AI की राजधानी', IBM इंडिया के MD संदीप पटेल ने बताया कैसे बदल रही टेक्नोलॉजी

India Today Business Today AI Conference 2024 में IMB इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप पटेल ने AI की भूमिका और AI के दौर को लेकर खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि कैसे भारत AI राजधानी बन सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे AI आम आदमी की मदद कर सकता है. संदीप ने कहा कि भारत में AI लोगों को टेक्नोलॉजी के करीब ला रहा है.

संदीप पटेल, IBM इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप पटेल, IBM इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

इंडिया टुडे-बिजनेस टुडे AI Conference 2024 में कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया है. इसी क्रम में IBM इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख संदीप पटेल ने भी AI को लेकर खास चर्चा की है. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी एक सूत्रधार के रूप में काम करती है. 

उन्होंने बताया कि कैसे टेक्नोलॉजी एक कहानीकार की तरह काम करती है. पटेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ट्रांसफॉर्मेटिव क्षमताओं को हाईलाइट करते हुए इसे टेक्नोलॉजी इनोवेशन का नया दौर बताया है. 

Advertisement

'AI लोगों को टेक्नोलॉजी के करीब ला रहा है'

संदीप ने डिजिटल सर्विसेस को भारत में सभी लोगों तक पहुंचाने में AI की भूमिका पर भी चर्चा की है. उन्होंने कहा, 'AI कई मामलों में लोगों को टेक्नोलॉजी के और करीब ला रहा है.' पटेल ने माना कि AI का खास प्रभाव ग्रामीण इलाकों में पड़ा है, जिसकी वजह से लोगों तक जरूरी सर्विसेस पहुंच पाई हैं. 

यह भी पढ़ें: रात में दिखा उड़ता ड्रैगन, Elon Musk ने दिखाई टेक्नोलॉजी

उन्होंने इसे एक उदाहरण के जरिए समझाया कि कैसे IBM ने CSR इनिशिएटिव के तहत किसानों के लिए AI पावर्ड सिंचाई टूल तैयार किया है, जो किसानों को पानी के बेहतर तरीके से इस्तेमाल की जानकारी देता है. उन्होंने कहा कि ये वो तरीके हैं, जिनके जरिए AI आम आदमी की मदद कर सकता है. 

Advertisement

'भारत बन सकता है AI की राजधानी'

संदीप ने बताया कि भारत दुनिया में AI की राजधानी बन सकता है. उन्होंने IBM के AI एडॉप्शन सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 59 परसेंट कंपनियां AI का इस्तेमाल कर रही हैं, जो दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा है. जबकि 27 फीसदी कंपनियां AI के इस्तेमाल पर विचार कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या होती है AI स‍िटी, कौन-सी टेक्नोलॉजी इसे बनाती हैें दूसरे शहरों से अलग, जान‍िए

इसके साथ ही पटेल ने AI के डेवलपमेंट वर्कफोर्स को ट्रेडिशनल इंजीनियर्स से आगे ले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'AI डेवलप करने के लिए आपका इंजीनियर होना जरूरी नहीं है.' उन्होंने कहा कि भारत का फोकस छोटे लैंग्वेज मॉड्यूल्स को तैयार करने पर होना चाहिए, जो लोकल जरूरतों को पूरा कर सकें. ऐसे टूल्स ज्यादा किफायती और उपयोगी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement