Advertisement

चीन को झटका देने की तैयारी में सरकार, भारत में बैन हो सकते हैं 12 हजार रुपये से कम वाले चीनी स्मार्टफोन्स

Chinese Mobile Ban: एक रिपोर्ट की माने तो भारत में जल्द चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को बैन किया जा सकता है. ये बैन 12 हजार रुपये से कम के मोबाइल पर लगाया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि घरेलू फोन कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को बैन कर सकती है.

 Xiaomi Xiaomi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

भारत चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को 12,000 रुपये से कम दाम वाले मोबाइल को बेचने से रोक सकती है. इसका मकसद देशी कंपनियों को बढ़ावा देने का है. 

इससे Lava, Micromax और दूसरी घरेलू कंपनियों को सरकार आगे बढ़ने में मदद करना चाहती है. आपको बता दें कि अभी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का बजट सेगमेंट और 15 हजार रुपये के सेगमेंट में दबदबा है. इसमें कुछ शेयर सैमसंग और दूसरी कुछ नॉन-चाइनीज कंपनियों के भी हैं. 

Advertisement

इसको लेकर Bloomberg ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार भारतीय स्मार्टफोन मेकर्स को पुश करना चाहती है. अगर ऐसा होता है कि इसका बड़ा नुकसान Xiaomi, Poco, Realme और दूसरी चीनी कंपनियों को उठाना पड़ सकता है. 

चीनी कंपनियां कई सालों से अफोर्डेबल बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना दबदबा बनाकर रखी हैं. Counterpoint की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 12,000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन्स की सेल्स भारत में टोटल मोबाइल सेल्स का एक तिहाई रही. ये आंकड़ा जून 2022 तिमाही का है. 

इसमें बताया गया है कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने 80 परसेंट शिपमेंट्स किए. भारत और चीनी कंपनियों के बीच कुछ समय से लड़ाई जारी है. कई चीनी कंपनियां भारत सरकार के रडार में भी थी. पिछले महीने कुछ चीनी कंपनियां जैसे Xiaomi, Vivo और Oppo पर टैक्स चोरी के मामले में कार्ऱवाई भी की गई है. 

Advertisement

हाल ही में ED ने मनी लांड्री केस में वीवो के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था. जिसके बाद कंपनी ने रिक्वेस्ट की थी देश में बिजनेस चलाने के लिए उनका अकाउंट अनफ्रीज कर दिया जाए. आपको बता दें कि फिलहाल सरकार ने चीनी कंपनियों के बजट मोबाइल बैन वाली खबर पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. इससे पहले चीनी ऐप्स पर भी सरकार एक्शन ले चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement