Advertisement

दिग्गजों से होगी AI और फ्यूचर पर चर्चा, जानें India Today-Business Today AI Conference 2024 में क्या होगा खास

India Today-Business Today AI Conference 2024 में कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. इसमें हावर्ड्स बिजनेस स्कूल के प्रोसेसर दास नारायणदास से लेकर अकासा एयर के को-फाउंडर आदित्य घोष और मेटा इंडिया की हेड संध्या देवनाथन तक शामिल होंगी. इस इवेंट में AI और लोगों पर इसके प्रभाव को लेकर चर्चा होगी. आइए जानते हैं इस कार्यक्रम की मुख्य बातें.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

इंडिया टुडे- बिजनेस टुडे AI कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन आज यानी 6 दिसंबर 2024 को हो रहा है. मुंबई के ताज महल पैलेस ( दि बॉलरूम) में होने वाले इवेंट 'Forging the Future of Innovation' में AI, फ्यूचर टेक्नोलॉजी और लोगों पर इनके प्रभाव की चर्चा होगी. इवेंट में कई बड़ी शख्सियत हिस्सा लेंगी. 

इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शाम 3.30 से 3.55 के बीच होगा, जिसके बाद वेलकम नोट और फिर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आइए जानते हैं इस पूरे इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है. 

Advertisement

AI और लीडरशिप पर होगी चर्चा 

पहला सेशन 'Leadership.Change.AI' शाम 4 बजे से शुरू होगा और 4.45 तक चलेगा. 45 मिनट तक चलने वाले इस सेशन में मुख्य अतिथि प्रो. दास नारायणदास होंगे. प्रोफेसर दास हावर्ड बिजनेस स्कूल के एडसेल ब्रायंट फोर्ड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत हैं. 

क्या इंसानों को रिप्लेस करेगा AI?

दूसरा सेशन 'Replacing or Reinventing Humans?' पर होगा, जो शाम 4.45 से 5.15 तक चलेगा. इस टॉपिक पर AIonOS के को-फाउंडर और एक्जीक्यूटिव वायस चेयरमैन सीपी गुरनानी और Homage के फाउंडर और अकासा एयर के को-फाउंडर आदित्य घोष चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: ChatGPT के पास नहीं जाएगा आपका पर्सनल डेटा, Web Summit में दिखा कमाल का टूल 
 
तीसरा सेशन 'Imagining an Inclusive Future' का होगा. ये सेशन शाम 5.15 से 5.45 तक चलेगा. इसमें IBM इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, संदीप पटेल हिस्सा लेंगे. 

Advertisement

AI और आर्टिस्ट पर चर्चा 

चौथा सेशन 'Engineering Imagination: AI and the Artist' पर होगा, जो शाम 5.45 से 6.30 तक चलेगा. इस टॉपिक पर आर्टिस्ट और डिजिटल आर्ट कंसल्टेंट फैबिन रशीद, Studio Blo के डायरेक्टर और CEO दीपांकर मुखर्जी, AI आर्टिस्ट प्रतीक अरोरा और Avtr Meta Labs के को-फाउंडर और CEO अभिषेक राजदान चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क लाएंगे ChatGPT जैसा App? देखें AI वर्ल्ड से जुड़ी बड़ी खबरें

पांचवां सेशन Words, AI and The Idea of India होगा, जो शाम 6.30 बजे से 6.50 तक चलेगा. इस टॉपिक पर भाषिणी के CEO अमिताभ नाग चर्चा करेंगे.  

आज का हल, कल को कैसे बदलेगा

Solving Today, Shaping Tomorrow इस इवेंट का छठा सेशन होगा, जो 6.50 से 7.20 तक चलेगा. इस सेशन में मेटा इंडिया की हेड और वायस प्रेसिडेंट संध्या देवनाथन हिस्से लेंगी. 
  
आखिरी सेशन India’s AI Leap: Future Perfect? टॉपिक पर होगा, जो शाम 7.20 से 7.50 तक चलेगा. इस सेशन में कर्नाटक सरकार के IT और बायोटेक्नोलॉजी मंत्री प्रियांक खड़गे हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement