
भारत की प्रांजलि अवस्थी 16 साल की हैं और उन्होंने खुद का AI स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम Delv.AI है. Miami Tech Week event के दौरान प्रांजलि ने अपने इस स्टार्टअप की मदद से सभी को हैरान कर दिया. प्रांजलि ने बताया कि उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत जनवरी 2022 में की थी और अब तक वह 3.7 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर चुकी हैं.
Delv.AI में कुल 10 लोग काम करते हैं. प्रांजलि अवस्थी का कहना है कि Delv.AI का उद्देश्य रिसर्चर की बेहतर एफिसिएंसी के लिए सहायता करना है, ताकि वह अपने ऑनलाइन कंटेंट को बढ़ा सकें. प्रांजलि बचपन से ही टेक्नोलॉजी रुचि रही है और उन्होंने बताया कि उनकी इंस्पीरेशन उनके पिता हैं. उनके पिता एक इंजीनियर है और उन्होंने ने ही प्रांजलि को स्कूल में कंप्यूटर साइंस के बारे में पढ़ने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेंः AI ने किया कमाल, एक हफ्ते पहले ही बता दिया कब आएगा भूकंप, मिले 70% सटीक रिजल्ट
प्रांजलि ने बताया कि उनके पिता की मदद से वह महज सात साल की उम्र में कोडिंग का काम करने लगीं. इस कोडिंग ने उनकी कंपनी के लिए एक मजबूत नींव का काम किया और आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.
प्रांजलि जब 11 साल की थीं तो उनका पूरा परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा को़डिंग संबंधित काम सीखने के अवसर मिलें. इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस क्लासेस और कॉम्प्टटेटिव मैथ प्रोग्राम का एक्सेस करने लगीं.
ये भी पढ़ेंः Open AI ने पेश किया Dall-E 3, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री, Midjourney को देगा टक्कर
प्रांजलि ने महज 13 साल की उम्र में Florida International University रिसर्च लैब में इंटर्नशिप की है. यहां से उन्हें खुद का वेंचर शुरू करने का इरादा किया. इंटरशिप के दौरान प्रांजलि को मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स के बारे में डिटेल्स में सीखने का मौका मिला.
प्रांजलि ने कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन क्लासेस लीं और अपने हाई स्कूल की पढ़ाई की. इसी दौरान उन्होंने बेहतर तरीके से मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स के बारे में समझा. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने का प्लान बनाया और आज उनका सपना सभी के सामने है.