Advertisement

भारतीय मूल के Kevan Parekh बनेंगे Apple के नए CFO, टिम कुक ने बताया परफेक्ट चॉइस

Who Is Kevan Parekh: ऐपल ने अपने नए CFO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि भारतीय मूल के केवन पारेख ऐपल के अगले CFO होंगे. मौजूदा CFO Luca Maestri ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, वह ऐपल के साथ जुड़े रहेंगे और दूसरे काम करते रहेंगे. यानी उन्होंने CFO के पद को छोड़ा है, कंपनी से अलग नहीं हुए हैं.

Kevan Parekh होंगे Apple के नए CFO Kevan Parekh होंगे Apple के नए CFO
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

Apple ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि उनके CFO Luca Maestri ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लुका की जगह भारतीय मूल के केवन पारेख नए CFO होंगे. 

पारेख ऐपल के साथ 11 साल से जुड़े हुए हैं और फिलहाल कंपनी के वायस प्रेसिडेंट ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस की भूमिका निभा रहे हैं. वह 1 जनवरी 2025 से CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) का पद संभालेंगे और एक्जीक्यूटिव टीम का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

कहां से की है पढ़ाई?

पारेख पिछले 11 साल से ऐपल में काम कर रहे हैं. कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैटजी और ऑपरेशन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केवन टेक्निकल और बिजनेस एजुकेशन बैकग्राउंड के साथ आते हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर किया है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 के लॉन्च से पहले Apple में बड़ा फेरबदल, CFO छोड़ेंगे पद, ये है कंपनी का प्लान

इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से MBA किया है, जो दुनिया के नामी यूनिवर्सिटीज में से एक है. 52 साल के केवन पारेख ने 11 साल पहले ऐपल जॉइन किया और जल्द ही खुद को कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया. 

टिम कुक को सीधे करते हैं रिपोर्ट

केवन ऐपल के कई प्रमुख विभागों को लीड करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी रिपोर्टिंग सीधे CEO टिम कुक को है. इससे पहले पारेख ऐपल में वर्ल्ड वाइड सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग के लिए फाइनेंस टीम को लीड करते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो केवन पारेख को उनके सीनियर Luca Maestri पिछले कई महीनों से CFO पद के लिए तैयार कर रहे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज

पारेख ने चार साल तक रायटर्स में भी काम किया है. उन्होंने रायटर्स में वायस प्रेसिडेंट ऑफ फाइनेंस की भूमिका निभाई है. इसके अलावा जनरल मोटर्स में वह डायरेक्टर ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट का पद संभाल चुके हैं. ऐपल CEO टिम कुक ने भी पारेख में अपना विश्वास जताया है. 

उन्होंने लिखा, 'एक दशक से भी ज्यादा वक्त तक केवन ऐपल की फाइनेंस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहे. वो कंपनी की बारीकियों को समझते हैं. उनकी बुद्धि, समझदारी भरे फैसले और फाइनेंस में पकड़ की वजह से वो CFO के पद के लिए परफेक्ट हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement