Advertisement

भारतीयों को टैबलेट आ रहे खूब पसंद, Apple नहीं इस कंपनी ने सबसे ज्यादा की सेल

भारतीय के टैबलेट बाजार में एक बड़ा उछाल देखा गया है, जहां साल 2024 में 42.8 परसेंट Year Over Year (YOY) की ग्रोथ दर्ज की है. इस सेगमेंट में टॉप पर Samsung रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर Acer का नाम है. इसमें तीसरे नंबर Apple मौजूद है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Redmi Pad Pro Redmi Pad Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

भारतीय के टैबलेट बाजार में एक बड़ा उछाल देखा गया है, जहां साल 2024 में 42.8 परसेंट Year Over Year (YOY) की ग्रोथ दर्ज की है. यह जानकारी इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

भारतीय बाजार में डिटेचेबल और स्लेट टैबलेट दोनों को पसंद किया जा रहा है. भारतीय मार्केट में करीब 5.73 मिलियन यूनिट्स टैबलेट को शिप किया गया है. बताते चलें कि स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट पर ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसकी वजह से इसे शिक्षा और कमर्शियल सेक्टर में काफी यूज किया जाता है. 

Advertisement

रिपोर्ट में बताया है कि डिटेचेबल टैबलेट की कैटेगरी में 30 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि स्लेट टैबलेट में 47.2 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. 

हालांकि कुछ सरकारी डील में देरी के कारण 2024 के चौथी तिमाही में 17 परसेंट की गिरावट होने के बाद भी कुल मिलाकार बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, किराए पर मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

सेल, कैशबैक से मिला है काफी फायदा 

कंज्यूमर सेगमेंट के अंदर 19.2 परसेंट की ग्रोथ हुई है, जिसके पीछे की एक बड़ी वजह E-Tailer प्रमोशन है. इस तरह के प्रमोशन में कैशबैक, डिस्काउंट और डील्स आदि मौजूद हैं. 

E-Tailer चैनल में Samsung ने साल 2024 में 24.4 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है. कमर्शियल सेक्टर में 69.7 परसेंट की महत्वपूर्व ग्रोथ हासिल की है, जिसमें सरकार द्वारा सपोर्ट वाले एजुकेशन प्रोजेक्ट की अहम भूमिका है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google Pixel Tablet हुआ लॉन्च, क्या iPad को दे पाएगा टक्कर? चार्जर में लगा है स्पीकर


भारतीय बाजार में टैबलेट की टॉप-5 कंपनी 

Samsung Tablet मार्केट के लीडर के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसका 2024 में मार्केट शेयर 42.6 परसेंट है. यह कमर्शियल और कंज्यूमर सेगमेंट में सबसे ऊपर है. इसके बाद Acer ग्रुप दूसरे स्थान पर है, जिसका मार्केट शेयर 18.7 परसेंट का है. Apple इस लिस्ट में 11 परसेंट के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथी पॉजिशन पर Xiaomi और उसके बाद Lenovo है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement