Advertisement

19 साल के भारतीय लड़के ने बनाया AI ब्राउजर, Sam Altman ने किया इतने करोड़ का निवेश

Induced AI: दो भारतीयों ने मिलकर कमाल का एक AI प्लेटफॉर्म क्रिएट किया है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप वर्चुअल AI वर्कर बना सकते हैं. इतना ही नहीं Induced AI को तैयार करने वाले आर्यन शर्मा और आयुष पाठक ने सैम ऑल्टमैन और दूसरे इन्वेस्टर्स से करोड़ों रुपये की फंडिंग भी हासिल की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Induced AI के क्रिएटर्स को कैसे मिली करोड़ों की फंडिंग Induced AI के क्रिएटर्स को कैसे मिली करोड़ों की फंडिंग
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

Open AI के CEO Sam Altman को बहुत से लोग जानते हैं. इसकी बड़ी वजह ChatGPT है. खैर अब सैम ऑल्टमैन कुछ कंपनियों में इन्वेस्ट कर रहे हैं. दो भारतीयों ने भी उन्हें अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया है. 19 साल के आर्यन शर्मा ने सैम ऑल्टमैन को Induced AI कंपनी में निवेश करने के लिए मना लिया है. 

Advertisement

आर्यन शर्मा ने अपनी शुरुआत और सैम ऑल्टमैन से इन्वेस्टमेंट पाने तक के सफर को एक पॉडकास्ट में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में वो तमाम लोगों को ईमेल किया करते थे. शर्मा ने बताया कि 14 साल की उम्र से ही वो तमाम महत्वपू्र्ण लोगों को उनके गाइडेंस के लिए मेल किया करते थे. 

सैम ऑल्टमैन से मिलने के लिए क्या-क्या किया?

उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें ईमेल भेजने तक के लिए मना कर दिया. आर्यन ने बताया कि वो और Induced AI के को-फाउंडर आयुष पाठक ने पैसे इकट्ठा किए और सैम ऑल्टमैन से मिलने के लिए सैन फ्रांसिस्को गए. वहां वे अपने दोस्तों के यहां रुके और उस इवेंट पर गए, जहां ऑल्टमैन आने वाले थे. 

ये भी पढ़ें- AI को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला, Joe Biden ने पास किया ऑर्डर, अब नहीं होगी मनमानी

Advertisement

तमाम कोशिशों के बाद आर्यन को आखिरकार सैम ऑल्टमैन से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि जब वे ऑल्टमैन से मिले, तो उन्होंने खुद को सेक्रेटरी बनाने का आग्रह किया.

हालांकि, उस मीटिंग के बाद से वे सैम ऑल्टमैन से संपर्क में थे. फंड रेजिंग के वक्त आयुष और आर्यन ने ऑल्टमैन से संपर्क किया, जहां उन्हें 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) का निवेश मिला. ये निवेश Induced AI में अकेले सैम ऑल्टमैन ने नहीं, बल्कि दूसरे इन्वेस्टर्स ने भी किया है. 

क्या करता है ये AI प्लेटफॉर्म?

Induced AI एक AI ब्राउजर प्लेटफॉर्म है, जो AI एजेंट का इस्तेमाल किसी टास्क को पूरा करने में करता है. यानी आप अपने काम को AI एजेंट्स को सौंप सकते हैं. कंपनी का दावा है कि AI वर्कर आपके ब्राउजर टास्क को ऑटोमेट कर देंगे.

ये भी पढ़ें- इस AI को यूज किया, तो भूल जाएंगे Google सर्च, फ्री में मिलेगा ChatGPT का एक्सपीरियंस

आसान भाषा में कहें, तो आप अपने काम को AI एजेंट्स को एक्सप्लेन कर दें और वो इस पर ब्राउजिंग करके आपको रिजल्ट दे देंगे. यानी आप अपने लिए AI वर्कर क्रिएट कर सकते हैं. आप चाहें, तो अपनी बात को बेहतर समझाने के लिए वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इसे यूज करने का एक फायदा ये भी है कि आप इस प्लेटफॉर्म को काम एक्सप्लेन करके कुछ और उस टाइम में कर सकते हैं. जब आपका टास्क पूरा हो जाएगा, तो आपको एक ईमेल अलर्ट मिलेगा. इस पर आपको एंटी बॉट डिटेक्शन, कैप्चा हैंडलिंग, सिक्योर एक्सेस समेत कई दूसरे फीचर्स मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement