Advertisement

Infinix Smart 8 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत

Infinix Smart 8 Price: इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट सेगमेंट का हिस्सा है. ये स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट के दूसरे फीचर्स और कीमत.

Infinix Smart 8 हुआ भारत में लॉन्च Infinix Smart 8 हुआ भारत में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Infinix Smart 7 का सक्सेसर है. ब्रांड का ये फोन बजट सेगमेंट में आता है. इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. 

स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन में मिल रहे फीचर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

Infinix Smart 8 की कीमत 

ये स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. ये कीमत Infinix Smart 8 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि, आप इसे 6,749 रुपये में खरीद सकते हैं. ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करने पर आपको डिस्काउंट मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Infinix ने पेश किया रंग बदलने वाला फोन, हवा में कर सकेंगे चार्ज, जानिए डिटेल्स

स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- गैलेक्सी वॉइट, रेनबो ब्लू, साइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में आता है. इसे आप Flipkart से खरीद सकेंगे. फोन की सेल 15 जनवरी से शुरू हो रही है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Infinix Smart 8 में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस 500Nits की है. इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर लगा है. फोन Android 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने लॉन्च किया गजब का लैपटॉप, जो बन जाता है Android टैबलेट, जानिए कीमत और फीचर्स

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. दूसरा AI लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. डिवाइस 4G LTE के साथ आता है. हैंडसेट में DTS स्पीकर मिलता है. स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement