Advertisement

Infinix ने लॉन्च किया Zero TV, कम कीमत पर मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानिए प्राइस

Infinix Smart TV Price: नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके पास एक और ऑप्शन होगा. Infinix ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है, जो QLED डिस्प्ले के साथ आती है. अब तक बजट सेगमेंट में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाले Infinix का यह प्रीमियम स्मार्ट टीवी है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Infinix ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी Infinix ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बजट स्मार्टफोन और बजट टीवी लॉन्च करने के बाद Infinix ने प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने नया स्मार्ट टीवी लाइनअप लॉन्च किया है. Infinix ने Zero सीरीज इंट्रोड्यूश की है, जिसमें कंज्यूमर्स को कई स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा. ये सभी टीवी QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 4K रेज्योलूशन वाले हैं.

स्मार्ट टीवी में आपको Quantum DOT टेक्नोलॉजी मिलेगी. नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है, तो आप Infinix Zero स्मार्ट टीवी सीरीज पर विचार कर सकते हैं. ब्रांड ने इस सीरीज दो स्क्रीन साइज वेरिएंट लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Infinix Zero QLED TV की कीमत 

कंपनी ने दो स्क्रीन साइज में टीवी लॉन्च किए हैं. Zero 55-inch QLED 4K TV की कीमत 34,990 रुपये है. अगर आप एक अफोर्टेबल ऑप्शन की तलाश में हैं, तो 50-inch स्क्रीन साइज वाला 4K TV को खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है. दोनों ही स्मार्ट टीवी को 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे. इन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ZERO 55-inch QLED 4K TV की बात करें तो इसमें आपको मामूली बेजल वाला डिजाइन मिलेगा. टीवी Dolby Vision, HDR 10+ सपोर्ट और 60 FPS MEMC के साथ आता है. इससे कंज्यूमर्स को बेहतर फ्रेम रेट पर टीवी शो, स्पोर्ट्स मैच और दूसरे कंटेंट मिलेंगे.

कंपनी की मानें तो डिस्प्ले 400 NITS की ब्राइटनेस के साथ आता है. ब्रांड ने टीवी में दो पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं, जो 36W का साउंड आउटपुट प्रोवाइड करते हैं. इसमें Dolby Digital Audio और दो ट्विटर्स दिए गए हैं, जो साउंड की क्वालिटी को बेहतर करते हैं.

Advertisement

स्मार्ट टीवी में MediaTek Quad-Core CA55 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB RAM सपोर्ट के साथ आता है. इसमें तीन HDMI, दो USB पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, LAN, हेडफोन पोर्ट और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement