Advertisement

Instagram में जुड़े 10 नए फ़ीचर्स, मैसेंजर से इंस्टा यूज़र्स को कर सकेंगे रिप्लाई

फ़ेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए 10 नए फ़ीचर्स का ऐलान किया है. ये फ़ीचर्स इंस्टाग्राम मैसेजिंग को एक नए लेवल पर ले कर जा सकते हैं.

Instagram Instagram
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • Instagram, Messenger, Instagram features, Messenger feature, Facebook feature
  • Messenger से इंस्टाग्राम क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेज और कॉल का भी फ़ीचर
  • Messenger से इंस्टाग्राम क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेज और कॉल का भी फ़ीचर

Facebook ने एक बड़ा ऐलान किया है. पिछले कुछ समय से कंपनी इंस्टाग्राम और Messenger को लेकर क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेजिंग को लेकर काम कर रही थी.

Facebook ने क्रॉस ऐप मैसेजिंग और कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. यानी अब इंस्टाग्राम और Messenger से एक दूसरे पर अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं या कॉलिंग कर सकते हैं.

ये हैं 10 नए फ़ीचर्स जो Messenger और इंस्टाग्राम में दिए जाएँगे.

Advertisement

क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेज - इसके तहत अब इंस्टाग्राम से Messenger और Messenger से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं. यानी अगर कोई कॉन्टैक्ट दोनों जगह है तो आप एक जगह से ही मैसेज कर पाएँगे.

वॉच टुगेदर फ़ीचर - इस फ़ीचर के तहत Facebook पर एक दूसरे के साथ वीडियो देख सकते हैं. ये वीडियो Facebook वॉच, IGTV, Reels के लिए होंगे. वीडियो कॉलिंग करते हुए आप किसी के साथ मिल कर वीडियो देख पाएँगे.

वैनिश मोड - वैनिश मोड़ के तहत ख़ुद से ख़त्म होने वाले मैसेज भेज सकते हैं. चैट सीन होने के बाद ये मैसेज डिलीट हो जाएँगे. इसी तरह का फ़ीचर इंस्टाग्राम पर पहले से है.

सेल्फ़ी स्टिकर्स - सेल्फ़ी क्लिक करके इससे बूमरैंग स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं और इसे कनवर्सेशन में भेज सकते हैं.

चैट कलर्स - चैट्स को कलर ग्रेडिएंट्स से पर्सनलाज करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

कस्टम इमोजी रिएक्शन्स - आप अपनी फ़ेवरेट ईमोजी का शॉर्टकट तैयार करके रख सकते हैं ताकि किसी भी फ़ेवरेट मैसेज पर उससे जल्दी रिएक्टर कर सकें.

फॉर्वर्डिंग - चैट के कंटेंट एक साथ पाँच दोस्त या ग्रुप्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

रिप्लाईज - इसके तहत चैट में ख़ास मैसेज पर जा कर उसका रिप्लाई दे सकते हैं. इससे पहले तक ये फ़ीचर नहीं था.

एनिमिटेड मैसेज इफेक्ट्स - मैसेज भेजते वक़्त उसमें विज़ुअल इफ़ेक्ट डाल कर दिलचस्प बना सकते हैं.

मैसेज कंट्रोल्स - इसके तहत आप ये तय कर सकेंगे कि आपको कौन मैसेज भेज सकता है और कौन नहीं.

इनहैंसमेंट रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग अप्डेट्स - अब पहले की तरह सिर्फ़ एक चैट को नहीं, बल्कि पूरे कनवर्सेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि अब यूज़र्स को प्रोऐक्टिव रेस्पॉन्स मिलेगा.

फेसबुक ने कहा है कि ये सभी फीचर्स फिलहाल कुछ देशों के लिए जारी किए जा रहे हैं. लेकिन जल्द ही इन्हें अपडेट के जरिए सभी यूजर्स को दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement