Advertisement

Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुई ठप? हजारों यूजर्स परेशान

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram रविवार को डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इस सर्विस को यूज नहीं कर पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.

इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत हजारों यूजर्स ने की है. इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत हजारों यूजर्स ने की है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram रविवार को डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, रविवार की रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं. एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.  

रॉयटर्स के मुताबिक, यूजर्स की मानें तो उन्हें ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी. यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है. 

Advertisement

1.8L यूजर्स को आई दिक्कत

Downdetector.com के मुताबिक, इंस्टा रविवार को करीब 1745 ET (2145 GMT) से यूजर्स के लिए डाउन था. इस समस्या को एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है. Meta के प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. हालांकि कंपनी ने आउटेज पर अधिक विवरण का खुलासा किए बिना मेल पर जवाब दिया है. 

इससे पहले भी डाउन हुआ था इंस्टाग्राम

इससे पहले 18 मई की सुबह भी कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया है. हालांकि भारत में ये डाउन नहीं हुआ था. 34 फीसदी यूजर्स को लॉग-इन कनेक्शन में इशू था. मई से पहले जनवरी में भी इंस्टा डाउन हुआ था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement