Advertisement

Instagram में आया नया फीचर, आपत्तिजनक कमेंट या मैसेज से यूजर्स को बचाएगा

फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने एक नए फीचर को जारी किया है. इस फीचर को एंटी-एब्यूज नाम दिया गया है. जैसा की नाम से ही साफ इस फीचर से यूजर्स को एब्यूजिव कंटेंट देखने से ये बचाएगा. एब्यूज कंटेंट में रेसिस्ट, सेक्सिट, होमोफोबिक और दूसरे टाइप्स के एब्यूज शामिल हैं. 

Instagram Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • Instagram ने एक नए फीचर को जारी किया है
  • इस फीचर को एंटी-एब्यूज नाम दिया गया है

फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने एक नए फीचर को जारी किया है. इस फीचर को एंटी-एब्यूज नाम दिया गया है. जैसा की नाम से ही साफ इस फीचर से यूजर्स को एब्यूजिव कंटेंट देखने से ये बचाएगा. एब्यूज कंटेंट में रेसिस्ट, सेक्सिट, होमोफोबिक और दूसरे टाइप्स के एब्यूज शामिल हैं. 


इसको लेकर Instagram के हेड ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है. Instagram के नए फीचर से लोगों को ये एबिलिटी दी जाएगी कि वो कमेंट और DM रिक्वेस्ट को लिमिट कर सकेंगे. जो यूजर पोटेंशियली ऑफेंसिव कमेंट करेंगे उन्हें Instagram चेतावनी देगा. 

Advertisement


इसके अलावा इसमें हिडेन वर्ड्स फीचर भी दिया गया है. इससे यूजर्स आपत्तिजनक शब्दों के DM रिकवेस्ट को फिल्टर कर सकते हैं. Instagram के हेड Mosseri ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि लिमिट फीचर को आसानी से टर्न ऑन या ऑफ किया जा सकता है. 


इससे यूजर्स जिसे फॉलो नहीं करते हैं उनके DM रिक्वेस्ट और कमेंट को ये फीचर ऑटोमेटिकली हाइड कर देगा. ये उस स्थिति में काफी ज्यादा काम आएगा जब लोगों को अचानक काफी DM और कमेंट उनलोगों से आने लगते हैं जिन्हें वो नहीं जानते हैं. 
इसी तरह लिमिट फीचर से किसी क्रिएटर्स को मैसेज या कमेंट ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इससे उन लोगों को लिमिट कर दिया जाएगा जो यूजर्स के अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं. Hidden Words फीचर से ऑफेंसिव वर्ड्स, phrases और इमोजी को हिडेन फोल्डर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स काफी सेफ महसूस करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement