Advertisement

Insta रील्स में TikTok जैसे दो नए फीचर्स आए हैं, ऐसे करें इन्हें यूज

Instagram ने रील्स में दो नए फीचर्स दिए हैं. ये फीचर्स आपके लिए दिलचस्प हो सकते हैं. ये दोनों ही फीचर टिक टॉक से ही इंस्पायर्ड लगते हैं.

Instagram Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • Reels में दिए जाएंगे टिक टॉक जैसे दो नए फीचर्स
  • इंस्टाग्राम के इन फीचर्स को यूज करने का तरीका

TikTok भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने टिक टॉक जैसे फीचर Reels की शुरुआत की थी. तब से अब तक ये फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है. कंपनी रील्स में आए दिन नए फीचर्स देती है. इसी क्रम में Reels में एक नया फीचर दिया जा रहा है. 

एक बार फिर से कंपनी ने इंस्टाग्राम रील्स में TikTok जैसे दो नए फीचर्स ऐड करने का ऐलान किया है. इनमें एक वॉयस इफेक्ट फीचह है, जबकि दूसरे टेक्स्ट टु स्पीच का ऑप्शन है. 
 
ये दोनों ही फीचर्स ऑडियो बेस्ड ही हैं. टेक्स्ट टु स्पीच फीचर की बात करें तो ये लिखे गए टेक्स्ट को आर्टिफिशियल वॉयस में नैरेट करेगा. आपने कई बार अपने इंस्टा फीड में इस तरह की आर्टिफिशियल वॉयस सुना भी होगा. 

Advertisement

टेक्स्ट टु स्पीच नाम के इस फीचर के तहत यूजर्स को वीडियो पोस्ट करने से पहले वॉयस ऑप्शन दिया जाएगा. वॉयस इफेक्ट का जहां तक सवाल है तो ये फीचर वॉयस चेंजर जैसा ही है. 

कई ऐप्स हैं जो आपकी वॉयस को अलग अलग इफेक्ट्स दे सकते हैं. इसी तरह अब इंस्टा के नए फीचर के जरिए आप अपनी वॉयस को चेंज करके रोबोट या फिर किसी और इफेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं. 

टेक्स्ट टु स्पीच फीचर यूज करने के लिए इंस्टाग्राम ओपन करके आपको रील्स सेक्शन में जाना है. यहां कैमरा आइकॉन पर टैप करके क्रिएट रील्स में जाना है. 

रील्स में वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप टेक्स्ट टूल पर टैप करें. इसके बाद बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में टेक्स्ट बबल को टैप  करें और हैंबर्गर मेन्यू में जा कर Text to speech ऑप्शन पर टैप करना है. 

Advertisement

यहां आपको दो वॉयस ऑप्शन्स मिलेंगे जिनमे से एक चुन सकते हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम रील्स में वॉयस इफेक्ट्स यूज करने के लिए आपक रील्स सेक्शन में जाना है. 

रील्स सेक्शन में जाने के बाद  कैमरा आइकॉन के जरिए क्रिएट रील का ऑप्शने सेलेक्ट करना  है. इसके बाद आप वीडियो रिकॉर्ड कर लें. गैलरी से भी अपलोड कर  सकते हैं. अपलोड करने के बाद म्यूजिक नोट आइकॉन पर  टैप  करके ऑडियो मिक्सर ओपन कर लें. 

अब यहां थ्री डॉट आइकॉन से जा कर इफेक्ट ऐड कर सकते हैं. फिलहाल पांच ऑप्शन्स दिए गए हैं. इन पांच ऑप्शन्स में रोबोट, अनाउंसर, हीलियम और जाइंट शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement