Advertisement

iOS 15.4 Beta: Apple ने जोड़ा कमाल का फीचर, मास्क पहन कर भी अनलॉक होगा iPhone

iOS 15.4 Beta Update: Apple अपकमिंग iOS अपडेट में यूजर्स को नया फीचर देगा, जिसकी मदद से यूजर्स मास्क पहनकर भी Face ID यूज कर सकेंगे. इस फीचर को iOS 15.4 के पहले डेवलपर्स बीटा फेज में स्पॉट किया गया है.

iOS 15.4 Beta iOS 15.4 Beta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • iOS 15.4 में मिल सकता है Face ID से जुड़ा नया फीचर
  • मास्क पहनकर अनलॉक कर सकेंगे iPhone
  • Apple Watch की नहीं होगी जरूरत

Apple उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है, जिसने COVID-19 महामारी के दौरान मास्क के साथ फेस अनलॉक के फीचर पर काम किया. शुरुआत में कंपनी ने इस फीचर को अपडेट किया, जिसके बाद चेहरे पर मास्क होने पर iPhone Passcode सिस्टम पर स्विच हो जाता था. हालांकि, कंपनी ने इसे और आसान बनाने के लिए मास्क के साथ फेस अनलॉक (Face ID) को Apple Watch से जोड़ दिया. 

Advertisement

इस फीचर के जुड़ने के बाद iPhone यूजर्स Apple Watch की मदद से बिना मास्क हटाए और पासकोड एंटर किए भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं. कंपनी जल्द ही एक और नया फीचर जोड़ सकती है, जो फेस अनलॉक को लेकर काफी मददगार हो सकता है. नए अपडेट में यूजर्स को बिना Apple Watch के मास्क के साथ iPhone को अनलॉक करने का फीचर मिल सकता है. 

लेटेस्ट अपडेट में मिलेगा फीचर

iOS 15.4 के पहले डेवलपर्स बीटा में ऐसा फीचर मिल रहा है, जिसमें यूजर्स Face ID का इस्तेमाल मास्क के साथ कर सकते हैं. इस फीचर को YouTuber Brandon Butch ने स्पॉट किया है, जिन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. iPhone यूजर्स को Face ID और Passcode सेटिंग में Use Face ID With a Mask का ऑप्शन मिल रहा है, जिसे ऑन करके यूजर्स मास्क के साथ भी Face ID का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

Apple ने दी है चेतावनी

हालांकि, इसके साथ Apple ने चेतावनी भी दी है. इस फीचर के डिस्क्रिप्शन में ब्रांड ने बताया है कि Face ID ज्यादा बेहतर तब काम करेगी, जब इसे पूरे फेस के साथ यानी बिना मास्क के इस्तेमाल किया जाएगा. 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर सिर्फ नए iPhones के लिए होगा. हालांकि, यह फीचर भले ही मास्क इस्तेमाल करते हुए दो साल हो जाने के बाद आया हो, लेकिन फिर भी अपने तरीका का पहला फीचर है. इसके अलावा Apple फेस आईडी को और बेहतर कर रहा है, जिससे इसे चश्मे के साथ भी इसे इस्तेमाल किया जा सके. 

हालांकि, मास्क और चश्मे के बाद आपके चेहर पर ज्यादा जगह बचेगी नहीं, जिसकी बदौलत Face ID काम करे. रीडिंग ग्लासेस के साथ Face ID काम कर सकती है. यह फीचर iOS 15.4 बीटा अपडेट का हिस्सा है. इसे सिर्फ टेस्टर्स और डेवलपर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी Apple यूजर्स तक इस फीचर को पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement