Advertisement

अब फोन नहीं होगा चोरी! Apple लाया iOS 17.3 का नया अपडेट, कैसे काम करेगा ये फीचर

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर का नाम Stolen Device Protection है, जो iOS 17.3 के लेटेस्ट अपडेट के तहत मिलेगा. Stolen Device Protection फीचर की मदद से यूजर्स अपने हैंडसेट को चोरी और गुम होने से बचा सकता है. इस फीचर से आईफोन मे मौजूद सेंसटिव डेटा भी सेफ रहेगा.

 iOS 17.3 अपडेट हुए रोलआउट. iOS 17.3 अपडेट हुए रोलआउट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

Apple ने अपने iPhone यूजर्स की जरूरत को देखते हुए ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट रोलआउट कर दिया. इस अपडेट का नाम iOS 17.3 है.इसमें एक खास फीचर  Stolen Device Protection शामिल किया है. यह फीचर काफी चर्चा में भी रहा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Apple के Stolen Device Protection की मदद से यूजर्स को सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर मिलेगी. यह लेयर तब एक्टिवेट होती है, जब यूजर्स अपनी फैमिलियर लोकेशन यानी अनजान लोकेशन पर होता है. उदाहरण के रूप में समझें तो अगर आप डेली ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाते हैं, तो यह फैमिलियर लोकेशन है. 

Advertisement

अनजान लोकेशन पर हो जाएगा इनेबल 

iOS 17.3 का यह फीचर उस समय एक्टिवेट हो जाएगा, जब आप फेमिलियर लोकेशन पर नहीं होंगे. इसके बाद मोबाइल में डबल ऑथेंटिकेशन समेत कई नए फीचर एक्टिवेट हो जाएंगे.जरूरी जानकारी या पासवर्ड आदि बदलने के लिए डबल ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी. 

यह फीचर उस समय काफी यूजफुल साबित होगा, जब आपका स्मार्टफोन कोई चोरी हो जाएगा. चोरी या गुम होने के बाद कोई भी व्यक्ति इसका पासवर्ड आदि नहीं बदल पाएगा. यह फीचर आईफोन में मौजूद सेंसटिव इंफोर्मेशन को प्रोटेक्ट करेगा. 

ये भी पढ़ेंः OnePlus का आज भारत में बड़ा इवेंट, लॉन्च होगी नई सीरीज, दमदार फोन से उठेगा पर्दा 

दूसरे बायोमैट्रिक के लिए करना होगा इंतजार 

Stolen Device Protection इनेबल होने का दूसरा फायदा यह है कि नई लोकेशन पर बायोमैट्रिक अटैम्प एक बार फेल हो जाता है, तो यूजर्स को दूसरा बायोमैट्रिक अटैम्प करीब एक घंटे के बाद मिलेगा. इस फीचर को लाने की उद्देश्य आईफोन को चोरी और गुम होने से बचाने के लिए है. 

Advertisement

कैसे इनेबल करें ये फीचर 

एलिजिबल iPhone में  iOS 17.3 ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के बाद यूजर्स इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं. इस फीचर को एक्टिवेट के लिए यूजर्स को Passcode settings में जाना होगा. यह फीचर  iOS 17.3 या उससे ऊपर के वर्जन में ही मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहा नया फीचर, Bluetooth की तरह शेयर कर पाएंगे फाइल 

iOS 17.3 में और क्या-क्या है नया?

iOS 17.3 के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple Music collaborative playlists मिलेगा. यह फीचर सबसे पहले iOS 17.2 beta वर्जन में स्पॉट किया था.  इसके अलावा AirPlay 2 सपोर्ट का विस्तार किया है. इसकी मदद से आईफोन, आईपैड यूजर्स होटेल में लगे टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement