Advertisement

Apple iPhone 12 Event LIVE Blog: iPhone 12, Pro, Max, Mini लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 अक्टूबर 2020, 11:46 PM IST

Apple Hi Speed Event: Apple इवेंट में चार नए iPhone 12 मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Mini. कीमत 699 डॉलर से शुरू है.

11:46 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 लॉन्च इवेंट खत्म

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple का लॉन्च इवेंट खत्म हो चुका है. कंपनी ने iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए हैं. इसके अलावा HomePod Mini भी लॉन्च किया गया है. ये सभी आईफोन मॉडल 5G हैं और इनमें OLED डिस्प्ले और A14 Bionic चिपसेट दिया गया है. 

11:41 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad
11:39 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad
11:31 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro Max में LiDAR का सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 12 में LiDAR सेंसर दिया गया है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी से लेकर लो लाइट फोटॉग्रफी में फायदेमंद साबित होगा. 

Advertisement
11:27 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro Max में ProRAW का सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad
11:22 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro Max में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 12 Pro Max में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. लो लाइट फोटॉग्रफी, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 5X ऑप्टिकल जूम से लैस है ये कैमरा सेटअप

11:19 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro हो रहा है लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad
11:16 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Mini की कीमत 699 डॉलर से शुरू, iPhone 12 की कीमत 799 डॉलर से शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad
11:13 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Mini लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

 5.4 इंच स्क्रीन साइज के साथ iPhone 12 Mini पेश किया गया है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे. इसमें भी 5G दिया गया है. सिर्फ स्क्रीन साइज कम है. दूसरे सभी फीचर्स iPhone 12 वाले ही हैं. 

Advertisement
11:11 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone और Apple Watch को ऐपल के फोल्डिंग चार्जर से चार्ज कर सकेंगे

Posted by :- Munzir Ahmad

MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट सिर्फ नए iPhone सीरीज के लिए ही होगा. पुराने आईफोन में इसका सपोर्ट नहीं होगा, क्योंकि ये हार्डवेयर बेस्ड फीचर है. 

11:09 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone के लिए MagSafe लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 12 के लिए दूसरे स्मार्टफोन से अलग MagSaf चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

11:06 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 के फ्रंट कैमरे में दिया गया है नाइट मोड सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 12 के फ्रंट कैमरे में नाइट मोड का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने जो तस्वीरें दिखाई हैं उसे देख कर लगता है ये दूसरे से कुछ तो अलग होगा.. 

11:05 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 में दिया चिपसेट AI और ML बेस्ड सॉफ्टवेयर सपोर्ट करेगा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone  12 में दिया गया प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग बेसड ऐप्स सपोर्ट करेगा. 

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 में दिया जाएगा A15 Bionic चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने कहा है कि ये पहला मोबाइल चिप है जो 5 नैनोमीटर टेक पर बना है. कंपनी ने ये भी कहा है कि ये अब तक किसी भी फोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है. इसमें 6 कोर सीपीयू दिया गया है जो दूसरे प्रोसेसर के मुकाबाले 50% फास्ट है.

Advertisement
10:58 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 में दो रियर कैमरे हैं और एल्यूमिनियम ग्लास डिजाइन है

Posted by :- Munzir Ahmad
10:54 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 5G में खास तरीके का सेरेमिक शील्ड ग्लास दिया गया है

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने कहा है कि स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया गया है. इसकी वजह से ये आईफोन पहले से ज्यादा ड्यूरेबल होगा. पॉकेट से गिरने के बाद भी टूटने के चांस कम होंगे. 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 5G में OLED डिस्प्ले दी गई है.

Posted by :- Munzir Ahmad
iPhone 12 5G
10:50 PM (4 वर्ष पहले)

Veizon ने पूरे अमेरिका में 5G का किया ऐलान

Posted by :- Munzir Ahmad

पहले 5G iPhone के साथ Verizon ने ऐलान किया है  कि अमेरिका में 5G की शुरुआत नेशनवाइड की जा रही है. 

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

5G के क्या फायदे हैं और इससे कितनी स्पीड मिल सकती है

Posted by :- Munzir Ahmad

इवेंट में ये बताया जा रहा है कि 5G iPhone 12 में दिए जाने के बाद यूजर्स को क्या फायदा होगा. इसके तहत ज्यादा स्पीड, लो लेटेंसी मिलेगी. ऐपल ने Verizon के साथ पार्टनर्शिप की है. 

Advertisement
10:47 PM (4 वर्ष पहले)

टिम कुक ने Verizon के सीईओ को किया इन्वाइट

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Event के दौरान टेलीकॉम कंपनी Verizon के सीईओ को बुलाया गया है जो iPhone में दिए जा रहे 5G टेक के बारे में बता रहे हैं. 

10:46 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 5G के साथ आएगा

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल सीईओ टिम कुक 5G के बारे में बता रहे हैं. iPhone 12 में इस बार 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. iPhone 12 लॉन्च की शुरुआत 5G से ही हो रही है. 

10:42 PM (4 वर्ष पहले)

Apple HomePod Mini की कीमत 99 डॉलर

Posted by :- Munzir Ahmad
10:39 PM (4 वर्ष पहले)

Apple HomePod Mini का डिजाइन Amazon के नए Echo जैसा

Posted by :- Munzir Ahmad

हाल ही में ऐमेजॉन ने नए Echo Speakers लॉन्च किए हैं. Apple का नया HomePod Mini देखने में इसी तरह का ही है. 

10:33 PM (4 वर्ष पहले)

Apple Event शुरू, HomePod लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल इवेंट शुरू हो चुका है. टिम कुक ऐपल हेडक्वॉर्टर से नए प्रोडक्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च कर रहे हैं. शुरुआत में Apple HomePod लॉन्च किया जा रहा है. 

Advertisement
10:29 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro Max होंगे लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल के इस इवेंट में आज चार नए आईफोन लॉन्च हो सकते हैं. इसके साथ ही ऐपल का स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया जाएगा. टिम कुक जल्द ही स्टेज पर होंगे. 

10:26 PM (4 वर्ष पहले)

Apple का नया HomePod भी लीक

Posted by :- Munzir Ahmad
10:24 PM (4 वर्ष पहले)

इस बार ब्लू कलर वेरिएंट के साथ भी लॉन्च होगा iPhone 12

Posted by :- Munzir Ahmad
Source-Evleaks
10:21 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 के सभी कलर वेरिएंट्स लीक..

Posted by :- Munzir Ahmad
Source: Evleaks
10:20 PM (4 वर्ष पहले)

10.30 बजे से शुरू होगा लाइव इवेंट, iPhone 12 लीक

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Hi Speed Event की शुरुआत 10.30 बजे से होगी. इससे पहले iPhone 12 की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. पॉपुलर टिप्सटर eveleaks ने iPhone 12 के सभी कलर्स और मॉडल की तस्वीरें पोस्ट की हैं.