Advertisement

iPhone लेने का सही समय! सेल में iPhone 12 सीरीज की कीमत केवल 38,999 रुपये से शुरू

सेल में iPhone 12 mini के बेस मॉडल को केवल 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज दिया गया है. iPhone 12 को भी इस सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

iPhone 12 iPhone 12
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है
  • Phone 12 mini के बेस मॉडल को केवल 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है
  • iPhone 12 को भी इस सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है

Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट Flipkart Big Billion Days सेल में दिया जा रहा है. सेल की शुरूआत सभी के लिए 3 अक्टूबर से हो चुकी है. ये सेल 10 अक्टूबर तक चलेगी. 

सेल में iPhone 12 mini के बेस मॉडल को केवल 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी ओरिजिनल कीमत 59,900 रुपये है. इसके 128GB मॉडल को 43,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Advertisement

इस मॉडल की ओरिजिनल कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. iPhone 12 mini के टॉप मॉडल में 256GB स्टरेज ऑप्शन दिया गया है. इसे 74,900 रुपये की बजाय 53,999 रुपये में बेचा जा रहा है. फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आता है. 

iPhone 12 को भी इस सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. iPhone 12 (64GB) की कीमत इस सेल में 49,999 रुपये रखी गई है. इसकी ओरिजिनल कीमत 65,900 रुपये है. इसके 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 55,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमक 70,900 रुपये है. 

iPhone 12 के 256GB स्टोरेज ऑप्शन को अभी 66,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 80,900 रुपये है. फोन को सेम कलर ऑप्शन्स में आता है. कस्टमर्स इसके साथ 15,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं. 

Advertisement

सेल में इन फोन्स को ICICI Bank के कार्ड्स से खरीदने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI पेमेंट मोड का भी ऑप्शन कस्टमर्स को मिलता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement