Advertisement

Google Maps ने बता दिया था गलत रास्ता, iPhone 14 के इस फीचर से बच गई जान

Google Maps काफी पॉपुलर नेविगेशन ऐप है. हालांकि, कई बार ये गलत रास्ता भी बता देता है. इससे लोग मुसीबत में फंस जाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Maps ने गलत रास्ता बता दिया था जिस वजह से दो महिला जंगल में फंस गई थी. ऐसे में iPhone 14 का एक फीचर काफी काम आया.

iPhone 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का इस्तेमाल किया गया iPhone 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का इस्तेमाल किया गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

iPhone 14 में कंपनी ने कोई खास डिजाइन चेंज नहीं किया है. इस वजह से कंपनी को ट्रोल भी किया गया. हालांकि, इंटरनली इसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं. पिछले साल Apple ने Emergency SOS वाया सैटेलाइट फीचर को जारी किया था. इस फीचर को iPhone 14 सीरीज में जारी किया गया था. 

अब इस इमरजेंसी फीचर की वजह से दो महिला की जान बचने का मामला सामने आया है. Canadian न्यूजपेपर Times Colonist की रिपोर्ट के अनुसार, दो महिलाएं ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के रॉबसन वैली क्षेत्र में स्थित मैकब्राइड के जंगल में फंस गई. 

Advertisement

iPhone 14 सीरीज में मिलता है फीचर

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों महिलाएं खो गईं और उन्होंने अपने iPhone 14 पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का इस्तेमाल किया, जिस वजह से उनकी जान बच पाई. रिपोर्ट में दावा है कि Google Maps की वजह से दोनों महिलाएं रास्ता खो गईं क्योंकि मैप्स ने सड़क बंद होने की वजह से कच्चे रास्ते पर उनको डायवर्ट कर दिया. 

20 कि.मी. ड्राइव करने के बाद सामने बर्फ का पहाड़ आ गया और वो फंस गईं. उनके मोबाइल में कनेक्टिविटी भी नहीं थी लेकिन एक महिला के पास iPhone 14 था. इसका इस्तेमाल कर उन्होंने ऐपल कॉल सेंटर में इमरजेंसी सिग्नल भेजा. कॉल सेंटर ने उन्हें कना़डा स्थित Northern 911 से कनेक्ट कर दिया. 

इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर आया काम

BC Search and Rescue की जिस टीम ने उनकी जान बचाई उसके सीनियर मैनेजर ने बताया कि ये ब्रिटिश कोलंबिया में सैटेलाइट के जरिए SOS का पहला इस्तेमाल था. जान बचाने में इस फीचर का अहम योगदान रहा. 

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बिना ऐपल के इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर के रेक्स्क्यू टीम को उनको खोजने में ज्यादा समय लगता और हालात बिगड़ सकते थे. 

आपको बता दें कि सैटेलाइट के जरिए SOS केवल टेक्स्ट के लिए अभी इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर्स इससे फिलहाल कॉल नहीं कर सकते हैं. iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लिए ये फीचर मिलता है. भारत में सख्त कानून की वजह से इस फीचर को जारी नहीं किया गया है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement