Advertisement

400 फीट गहरी खाई में गिरी कार, iPhone के इस फीचर ने दिया एक शख्स को 'जीवनदान'

iPhone 14 ने एक व्यक्ति की जान बचाने में मदद की है. दरअसल, वह व्यक्ति अचानक एक कार हादसे का शिकार हो गया, जहां उसकी कार 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसके बाद आईफोन 14 में मौजूद लाइफ सेविंग फीचर जैसे Crash Detection और satellite Emergency SOS ने उसकी लोकेशन ट्रैक करने में मदद की है. इस लोकेशन पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और कोई भी वाईफाई की सुविधा नहीं थी.

iPhone 14 के खास फीचर्स ने बचाई जान.  (फोटो, प्रतिकात्मक, unsplash) iPhone 14 के खास फीचर्स ने बचाई जान. (फोटो, प्रतिकात्मक, unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

Apple के प्रोडक्ट अक्सर अपने खास फीचर्स की बदौलत कई लोगों की जान बताते हुए नजर आते हैं. अब ऐसा ही जान बचाने का नया मामला सामने आया है, जहां एक कार 400 फीट ऊंचाई से गिरी. इसके बाद iPhone 14 ने व्यक्ति की जान बचाने में मदद की. यह मामला लॉस एंजिल्स का है. यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले Apple Smartwatch ने एक व्यक्ति  की जान बचाई थी, जहां उसे हार्ट अटैक आने के बाद टाइम से अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी.

Advertisement

लॉस एंजिल्स में एक Apple iPhone 14 यूजर अचानक रोड एक्सिडेंट का शिकार हो गया. उसकी कार 400 फिट गहरी खाई में जा गिरी, जो Mount Wilson एरिया में मौजूद है. ऐसे में उनके आईफोन 14 ने रेस्क्यू में अहम भूमिका अदा की. दरअसल, आईफोन में मौजूद Crash Detection और Emergency SOS सेटेलाइट से कनेक्ट थे. इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने के बाद यह फीचर काम कर रहे थे. इन फीचर्स ने यूजर्स की जान बचाने में मदद की है. 

ऑटोमैटिक काम करते हैं  iPhone 14  के ये फीचर 

iPhone 14 में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर हादसे के तुरंत बाद ऑटोमैटिकली एक्टीवेट हो जाता है. इसके बाद घायल हो चुके व्यक्ति को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया गया और उसे अस्पताल तक पहुंचाया गया. 

बिना नेटवर्क भेजे मैसेज 

iPhone 14 में दूसरा फीचर Emergency SOS का है, जो सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ काम करता है. SOS फीचर ने इमरजेंसी सेटर पर मैसेज भेजना शुरू किए. इस एरिया में कोई भी मोबाइल नेटवर्क और वाईफाई की कवरेज नहीं थी. ऐसे में हादसे का शिकार हो चुके व्यक्ति को खोजना आसान नहीं था. इसके बाद यूजर्स की एक्युरेट लोकेशन का पता चला. 

Advertisement

iPhone 14 Models में  Crash Detection डिफॉल्ट है. इसमें satellite  Emergency SOS फीचर भी मौजूद है. इस फीचर के लिए आईफोन 14 को iOS 16.1 या उससे ऊपर के वर्जन के साथ अपडेट करना होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement