Advertisement

Steve Jobs की बेटी ने ही उड़ाया iPhone 14 का मजाक, Samsung ने भी लिए मजे!

Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इस वजह से नए iPhone से यूजर्स खुश नहीं लग रहे हैं. iPhone 14 को लेकर Twitter पर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. इसका मजाक Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की बेटी Eve Jobs ने भी उड़ाया है.

Photo Credit: Twitter Photo Credit: Twitter
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

Apple ने Far Out इवेंट में iPhone 14 को लॉन्च कर दिया. इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी ने कई दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Airpods और स्मार्टवॉच को भी पेश किया. iPhone 14 को लेकर यूजर्स ने खुश नहीं है. इसके डिजाइन में कोई नयापन नहीं है. इसके अलावा इसमें पुराने प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया गया है. 

इस वजह से लोग इसका मजाक बना रहे हैं. लोग iPhone 14 को लेकर मीम्स बना रहे हैं. नए iPhone 14 का मजाक Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की बेटी Eve Jobs ने भी उड़ाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की है.

Advertisement
Eve Jobs Instagram Story

इसमें एक व्यक्ति दुकान से एक नया शर्ट खरीद रहा है जबकि उसी डिजाइन और कलर के शर्ट को उसने पहले से पहन रखा है. इसको लेकर लेकर कैप्शन में लिखा गया है "iPhone 13 से iPhone 14 पर अपग्रेड करता हुआ मैं". 

केवल ट्विटर यूजर्स ही नहीं बल्कि दिग्गज ब्रांड सैमसंग ने भी ऐपल को ट्रोल किया है. Samsung ने ट्वीट किया है "हमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे". आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था. 

Infinix India ने इसको लेकर ट्वीट किया है कि "क्यों जी, देख लिया कल इवेंट? अब जमीन पर लौट आओ और चुपचाप Infinix का स्मार्टफोन लेलो!"

ट्विटर यूजर Trolling_isart ने नए आईफोन का मजाक बनाते हुए लिखा है कि "iPhone 14 कुछ नहीं iPhone 13 ही एक्स्ट्रा पैसे के साथ है."

Advertisement

आईफोन के साथ किडनी वाली मीम ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता.

ट्विटर यूजर GimK_ ने इसको लेकर एक मीम शेयर किया है. इसमें वो नए आईफोन को कैसे देखते हैं ये बता रहे हैं. देखिए ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement