Advertisement

Apple की ऐसी दीवानगी, iPhone 15 Pro Max खरीदने के लिए 17 घंटे से लाइन में खड़ा रहा गुजरात का ये शख्स

Apple Store iPhone 15 Sale: भारत में पहली बार ऐपल स्टोर से लेटेस्ट iPhone की सेल शुरू हो चुकी है. नए आईफोन्स को खरीदने के लिए ऐपल स्टोर पर लंबी लाइन लगी है. दिल्ली ऐपल स्टोर हो या फिर मुंबई ऐपल स्टोर दोनों ही जगहों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोग अहमदाबाद और बेंगलुरु से इन स्टोर्स पर iPhone खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.

iPhone 15 सीरीज की सेल ऐपल स्टोर पर हुई शुरू iPhone 15 सीरीज की सेल ऐपल स्टोर पर हुई शुरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Apple के नए आफोन्स यानी iPhone 15 सीरीज की आज से ऑफलाइन सेल शुरू हो गई है. यानी आप सीधे इन फोन्स को स्टोर से खरीद सकते हैं. ऐपल स्टोर ही नहीं दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी इन फोन्स को खरीदा जा सकता है. मगर इस बार लोगों का एक्साइटमेंट ऐपल स्टोर से iPhone खरीदने के लिए दिख रहा है. 

हो भी क्यों नहीं! ये पहली बार है जब भारत में आप लेटेस्ट आईफोन Apple Store से खरीद सकेंगे. इस सीरीज में कंपनी ने चार फोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है. ऐपल ने इस साल की मुंबई के BKC में और दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी में अपने स्टोर खोले हैं.

Advertisement

इन स्टोर्स पर लोग कल से ही लाइन लगाकर खडे़ हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कई साल पहले अमेरिका और दूसरे बाजार में इस तरह की लाइन्स देखने को मिलती थी. उस वक्त लोग लेटेस्ट आईफोन सबसे पहले हासिल करके लिए घंटों लाइन में खड़े रहते थे.

हालांकि, वक्त से साथ ये क्रेज कम हुआ. इसकी एक बड़ी वजह ऑनलाइन सेल्स का पॉपुलर होना है. मुंबई और दिल्ली स्टोर पर भी लोगों की भीड़ स्टोर ओपन होने से पहले ही इकट्ठा हो गई थी. स्टोर्स से अब iPhone मिलने लगे हैं.  

17 घंटे से लाइन में लगा था शख्स

एक शख्स ने बताया कि वो अहमदाबाद से मुंबई सिर्फ iPhone 15 Pro Max खरीदने के लिए आया था. शख्स 21 तारीख की शाम 3 बजे से ही स्टोर पर पहुंच गया था और उसने सबसे पहले iPhone खरीदा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सबसे महंगा iPhone 15 दो लाख का, जानिए Apple Watch समेत नए लॉन्च हुए 7 प्रोडक्ट्स की कीमत और फीचर्स

इसके अलावा एक शख्स बेंगलुरू से आईफोन खरीदने के लिए फ्लाइट लेकर सुबह-सुबह मुंबई स्टोर पर पहुंचा था. ये एक या दो लोगों की कहानी है, स्टोर पर लाइन लगाए लोगों में ऐसे कई ऐपल फोन लवर्स हैं, जो किसी दूसरे शहर से नजदीकी स्टोर पर पहुंचे हैं. 

कितनी है कीमत? 

iPhone 15 सीरीज में चार नए मॉडल्स शामिल हैं. इसके बेस वेरिएंट iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं iPhone 15 Plus वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 में इस बार 'i' का मतलब सीधे INDIA... समझें क्यों कहा जा रहा है ऐसा

प्रो वेरिएंट की बात करें, तो ये काफी महंगे है. iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. 

क्या हैं ऑफर? 

ऐपल स्टोर पर आपको कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं. आप नए फोन्स पर 6 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 5 हजार रुपये का डिस्काउंट iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर मिल रहा है. वहीं iPhone 15 Pro सीरीज पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर HDFC बैंक के कार्ड्स पर मिल रहा है.

Advertisement

इसके अलावा आप फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. बता दें कि अगर आपने इन फोन्स को प्री-ऑर्डर किया होगा, तो आप सीधे जाकर इन्हें खरीद सकेंगे. वहीं जिन लोगों ने इन डिवाइसेस को प्री-ऑर्डर नहीं किया है, उन्हें रेगुलर लाइन में लगकर फोन खरीदना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement