Advertisement

iPhone 17 Air होगा ऐपल का सबसे पतला फोन, लीक हुई कीमत और दूसरी डिटेल्स

iPhone 17 Air Price Leak: ऐपल के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर तमाम लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 Air इस साल नया डिवाइस होगा, जो कंपनी की 17-सीरीज में शामिल होगा. ये ब्रांड का सबसे पतला फोन हो सकता है, जिसमें सिंगल रियर कैमरा और दूसरे फीचर्स दिए जाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

iPhone 17 Air (Credit: X/ Apple Club) iPhone 17 Air (Credit: X/ Apple Club)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Apple का एक खास स्मार्टफोन पिछले साल से ही चर्चा में बना हुआ है, जो इस साल लॉन्च हो सकता है. हम बात कर रहे हैं iPhone 17 Air की, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये कंपनी का सबसे पतला फोन होगा. ये फोन लॉन्च होगा या नहीं इसे लेकर ऐपल ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 

हालांकि, मार्केट में इस स्मार्टफोन की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है और ये हैंडसेट iPhone के प्लस वेरिएंट्स को रिप्लेस करेगा. 

Advertisement

क्या होगा इसमें खास? 

साउथ कोरियन पब्लिशर Sisa Journal के मुताबित, ऐपल का ये फोन काफी स्लिम होगा. iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 6.25mm हो सकती है. ऐपल का सबसे पता फोन iPhone 6 था, जिसकी मोटाई 6.9mm थी. मौजूदा iPhone 16 और iPhone 16 Plus के मुकाबले ये फोन 20 परसेंट पतला होगा. 

इसके अलावा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन iPhone 17 Plus को रिप्लेस करेगा. यानी कंपनी iPhone 17 Plus लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि iPhone 17 Air को लॉन्च करेगी. इसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग 77 हजार रुपये) अमेरिकी बाजार में हो सकती है. 

हालांकि, दूसरे मार्केट में इस डिवाइस की कीमत ज्यादा होगी. जैसे यूके में कंपनी इस फोन को 899 पाउंड (लगभग 92 हजार रुपये) में लॉन्च करेगी. भारत में इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. 

दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

साथ ही ब्रांड सिर्फ एक कैमरा देगी. iPhone 17 Air में ब्रांड अपना इन-हाउस मॉडम इस्तेमाल कर सकता है. स्मार्टफोन A19 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा और इसमें डायनैमिक आईलैंड जैसा फीचर मिलेगा. इसमें 8GB RAM दी जा सकती है और ये ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट करेगा. 

Advertisement

एक पतले iPhone का मतलब है कि आपको कई फीचर्स से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है. ऐसे फोन्स में बैटरी छोटी होती है और चार्जिंग स्पीड भी कम मिलती है. पहले से ही खबरें है कि कंपनी इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा दे सकती है. लीक प्राइस से साफ है कि iPhone 17 Air की कीमत प्रो वेरिएंट्स से कम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement