Advertisement

iPhone और iPad में मिली ये खामियां, रिस्क पर यूज कर रहे हैं डिवाइस, तुरंत करें अपडेट

CERT-In New Guidelines: हैकर्स अपने जाल में लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं. कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट में मौजूद खामियों का फायदा हैकर्स को मिल जाता है. ऐसी ही कुछ खामियों का पता CERT-In ने लगाया है. इसकी वजह से हैकर्स आपके फोन से डेटा चोरी करने से लेकर कोड रन कराने तक का काम कर सकते हैं.

iOS और iPad OS में आई खामी की वजह से हैकर्स आपके फोन में सेंधमारी कर सकते हैं iOS और iPad OS में आई खामी की वजह से हैकर्स आपके फोन में सेंधमारी कर सकते हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

CERT-In यानी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम हैकर्स से बचने के लिए सुझाव और सलाह देती रहती है. इस सरकारी एजेंसी ने iOS और iPadOS से जुड़ी कुछ खामियों की जानकारी साझा की है. CIVN-2022-0408 नाम से जारी रिपोर्ट की मानें तो Apple iOS 16.1 और iPad OS 16 से पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे डिवाइसेस में एक खामी मिली है. 

Advertisement

अगर आपका स्मार्टफोन या आईपैड भी इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. डिवाइसेस की बात करें तो iPhone 8 या उसके बाद के आईफोन, iPad Pro के सभी मॉडल्स, iPad Air 3rd जनरेशन, iPad 5 और उसके बाद के डिवाइस, iPad Mini 5 और दूसरे डिवाइसेस इसकी जद में हैं. 

क्या-क्या कर सकता है हैकर?

एजेंसी ने इस सिक्योरिटी फ्लॉ को हाई रेटिंग दी है. इन खामियों की मदद से हैकर्स आपके डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं. इसकी मदद से हैकर्स ना सिर्फ आपका डेटा चोरी कर सकते हैं. बल्कि आपके फोन में मनमाना कोड रन करा सकते हैं.

ये दिक्कतें ऐपल iOS और iPad OS में जरूरी सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन ना होने की वजह से आई हैं. इससे बचने के लिए यूजर्स को जल्द से जल्द लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट डाउनलोड करना होगा.

Advertisement

तुरंत करना चाहिए ये काम

यूजर्स को ऐपल की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को इंस्टॉल करना होगा. ऐपल ने सोमवार को ही लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. रिपोर्ट की मानें तो हैकर्स स्पेशल क्राफ्टेड फाइल्स या ऐप्लिकेशन की मदद से यूजर्स को टार्गेट कर सकते हैं. 

अगर हैकर के हाथ आपके फोन का एक्सेस लग जाता है. या फिर आप हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं, तो इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के फोन में बहुत कुछ कर सकते हैं.

वे आपके फोन में मैजूद सेंसिटिव डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी खामी का पता चला है. बेहतर यही है कि यूजर्स को अपने फोन पर लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच्स डाउनलोड करते रहना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement