Advertisement

1 रुपये में iPhone! ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर सरकार की नजर, हो सकता है एक्शन

भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान बहुत से भ्रमक विज्ञापन भी हैं, जिसमें '1 रुपये में iPhone' का नाम शामिल है. कई उपभोक्ता ऐसे विज्ञापनों को भ्रामक कहकर सोशल मीडिया पर शिकायतें भी दर्ज करा रहे रहे हैं. ई-कॉमर्स पर आने वाले विज्ञापनों पर अब सरकार की भी नजर है. ऐसे विज्ञापन पर एक्शन लिया जा सकता है.

iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसमें Flipkart, Amazon जैसे नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सेल का ऐलान कर दिया है. इन सेल्स में कई आकर्षक ऑफर्स के विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं. कहीं एक रुपये में iPhone देने का ऑफर, तो कहीं सस्ती दरों पर दूसरे महंगी वस्तुओं पर ऑफर. 

Advertisement

ऐसे विज्ञापनों को देखकर कस्टमर्स बड़ी संख्या में इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं. वहीं कई उपभोक्ता ऐसे विज्ञापनों को भ्रामक कहकर सोशल मीडिया पर शिकायतें भी दर्ज कर रहा रहे हैं. ई-कॉमर्स पर आने वाले विज्ञापनों पर अब सरकार की भी नजर हैं. 

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की सचिव ने दी जानकारी 

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने आज तक द्वारा इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, हमें इस तरह की शिकायतें मिली हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां अविश्वसनीय दावे कर रही हैं. जब कस्टमर ऑर्डर करते हैं तब गलत तरीके से डिलीवरी चार्ज ऐड करने के साथ-साथ अचानक छूट खत्म हो जाने की बात कही जाती है. इन शिकायतों पर हमारी नजर है और हम इस पर एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

कस्टमर ऐसे कर सकते हैं शिकायत 

कस्टमर अगर ई-कॉमर्स साइट पर इस तरह के भ्रामक विज्ञापन देखते हैं तो वह केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

कई वेबसाइट कर रही हैं ऐसा काम  

बहुत सी वेबसाइट हैं जहां महंगे और आकर्षक वस्तुओं को कम कीमत पर लिस्टेड किया जाता है. सामान को अलग-अलग तरीकों से फेस्टिव सीजन को देखते हुए बेचने की कोशिश की जा रही है. कही EMI पर फोकस किया जाता है, जिससे मेन प्राइस शुरुआत में नहीं दिखता है. कंज्यूमर्स EMI की राशि को वन टाइम पेमेंट समझकर फंस जाते हैं. जब वो फाइनल पेमेंट करने जाते हैं, तब उन्हें इस पूरे मामले का एहसास होता है.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों मोबाइल के जमाने में पेजर यूज कर रहे थे लेबनान के लोग? ये था टॉप सीक्रेट

1 रुपये में iPhone बेचने का वादा कर रहे 

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शिकायत की है कि कैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 रुपये में iPhone बेचने का वादा किया जा रहा था, लेकिन जब तक वह बुक करते तब तक उस प्रोडक्ट को सोल्ड आउट बता दिया जाता है.

अभी भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक गुणा 99 रुपये जैसी संख्या देकर प्रोडक्ट बेचने की कोशिश की जा रही है, जिस पर सरकार के मंत्रालय की सचिव ने कहा है कि वह एक्शन लेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement