Advertisement

iPhone SE 4 की पहली तस्वीर आई सामने, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए खास बातें

iPhone SE 4 Leaks: ऐपल जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जो कंपनी का अफोर्डेबल ऑप्शन होगा. वैसे तो ऐपल ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की कोई जानकारी कन्फर्म नहीं की है. इस हैंडसेट की पहली तस्वीर सामने आई है, जो डम्मी की है. इस डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

iPhone SE 4 की तस्वीर लीक (Photo: Sonny Dickson) iPhone SE 4 की तस्वीर लीक (Photo: Sonny Dickson)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

iPhone SE 4 की चर्चा खूब हो रही है. माना जा रहा है कि ऐपल इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले इस फोन की तमाम डिटेल्स लीक हो रही है. लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन का डम्मी सामने आया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sonny Dickson ने इसकी फोटो शेयर की है. X पर शेयर की गई फोटो में ब्लैक और वॉइट कलर का ऑप्शन दिख रहा है, जो ऐपल की डिजाइन फिलासफी को फॉलो करती है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले दो महीनों में iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है. इसमें ऐपल इटेलिजेंस फीचर मिलेगा. 

Advertisement

क्या होगा इस फीचर में खास? 

iPhone SE 4 का डम्मी सामने आया है. डम्मी से साफ है कि फोन में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होगा. कंपनी 48MP का कैमरा दे सकती है. लेंस का साइज और प्लेसमेंट गूगल Nexus 5 जैसे प्रेरित नजर आता है. हालांकि, इसका मैटेरियल नेक्सस से काफी अलग होगा. 

यह भी पढ़ें: 7 साल तक नो-टेंशन! Flipkart Sale में सस्ते में मिल रहा ये फोन

स्मार्टफोन की एक अन्य तस्वीर भी सामने आई है. इसमें iPhone SE 4 का फ्रेम साफ देखता है. इसमें म्यूट स्विच, वॉल्यूम बटन और एक फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट दिखता है. स्मार्टफोन का फ्रंट साइड भी दिख रहा है, जिसमें कोई फिजिकल होम बटन नहीं मिलता है.

 

मिलेंगे दमदार फीचर्स

Mark Gurman ने भी इस फोन की कुछ डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने बताया कि Apple का ये फोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है, जिसका नाम iPhone SE 4 या iPhone 16E हो सकता है. इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 45 हजार रुपये) हो सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Tata इलेक्ट्रॉनिक्स ने बनाया रिकॉर्ड, किया 40 हजार करोड़ के iPhone का प्रोडक्शन

फोन में 6.1-inch का LTPS OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दे सकता है. फोन में iPhone 14 जैसा डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन में A18 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट Apple Intelligence फीचर के साथ आएगा. ये डिवाइस iPhone 15 और iPhone 15 Plus से बेहतर परफॉर्मेंस देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement