Advertisement

iQOO 13 के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iQOO 12, भारत में इतनी रह गई कीमत

iQOO 13 भारत में जल्द होने लॉन्च जा रहा है और उससे पहले iQOO 12 की कीमत में कटौती हो गई है. Amazon India पर इस हैंडसेट की कीमत में कम कर दी गई है. iQOO 12 कई अच्छे फीचर्स, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छे कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Representative image (iQOO 12 5G) Representative image (iQOO 12 5G)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

iQOO भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO 13 होगा. उससे पहले iQOO 12 की कीमत में भारी कटौती हो गई है. iQOO 12 के 12GB Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की पहले कीमत 59,999 रुपये थी और अब यह घटकर 52,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा अन्य ऑफर्स भी मौजूद हैं. 

iQOO 12  पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके तहत यूजर्स आसानी से 3 हजार रुपये की सेविंग कर सकेंगे. iQOO 12 के साथ एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहा है, जिसमें आप अपने पुराने हैंडसेट को बदल सकेंगे. यह हैंडसेट कई अच्छे फीचर्स, बेहतर प्रोसेसर और पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है.  

Advertisement

iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO 12 में 6.78-inch LTPO AMOLED का डिस्प्ले दिया है. यह हैंडसेट  Android 14 के साथ आता है और यह Android 15 के साथ अपग्रेड्स भी किया जाएगा. यह मोबाइल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. 

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO 13 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है. यह हैंडसेट चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. इस हैंडसेट में पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite देखने को मिलेगा. इसमें यूजर्स को 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज देखने को मिलेगी. इसमें दमदार कैमरा सेटअप के साथ एक अनोखा Energy Halo LED लाइट का डिजाइन देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

Advertisement

iQOO 13 का डिस्प्ले 

iQOO 13 में  6.82-inch 2K BOE Q10 OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें यूजर्स को LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स Vivid डिस्प्ले के लिए HDR का सपोर्ट मिलेगा. 

iQOO 13 में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप 

iQOO 13 में पावरफुल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसमें 50-Megapixel सेंसर मिलेगा, जो OIS के साथ आएगा. एक Telephoto Lens मिलेगा और तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

iQOO 13 की बैटरी और फास्ट चार्जर 

चीनी वेरिएंट के मुताबिक, iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर देखने को मिलता है. इसमें इन डिस्प्ले अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement