Advertisement

iQOO 7 Neo Pro के फीचर्स कन्फर्म, 8 मिनट में होगा 50% चार्ज, OnePlus 11R को देगा टक्कर

iQOO 7 Neo Pro Launch Date: iQOO ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म कर दिए हैं. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर के साथ आएगा. इसका सीधा मुकाबला OnePlus 11R से होगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 पर काम करेगा. इस फोन में गेमिंग के खास चिप और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

iQOO 7 Neo Pro हुआ लॉन्च iQOO 7 Neo Pro हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

iQOO भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले महीने की शुरुआत में iQOO Neo 7 Pro लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ब्रांड ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी टीज किया है. फोन अगले महीने की 4 तारीख को लॉन्च होगा. 

कंपनी ने स्मार्टफोन के रियर पैनल को रिवील कर दिया है. इसमें फ्लैगशिप चिपसेट मिलेगा. इसके आसपास ही Nothing Phone 2 आ रहा है. दोनों फोन्स स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में एक दूसरे को कम्पटीशन दे सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

Advertisement

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. ये प्रोसेसर हम पहले कई फोन्स में देख चुके हैं. हाल में ही OnePlus 11R इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था. क्वालकॉम के इस प्रोसेसर पर रोजमर्रा के काम के साथ गेमिंग भी आसानी से की जा सकती है.  

कंपनी ने इसमें गेमिंग के लिए अलग से एक चिप दिया है, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें मोशन कंट्रोल फीचर दिया जाएगा, जो गेमर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा. ये फीचर हम iQOO Neo 7 में देख चुके हैं. फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. कंपनी की मानें तो हैंडसेट सिर्फ 8 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा. 

कितनी हो सकती है कीमत?

ब्रांड इस डिवाइस को 4 जुलाई को लॉन्च कर रहा है. इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि ये डिवाइस 40 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर आ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेगा. 

Advertisement

इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement