Advertisement

भारत में iQOO Neo 10R 11 मार्च को लॉन्च होगा, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है. इस हैंडसेट के कई फीचर्स, कैमरा और डिजाइन आदि कंफर्म हो चुके हैं. इसके प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आ गई है. इस फोन में 6400mAh की बैटरी और 80W Flashcharge मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iQOO Neo 10R to launch on March 11 iQOO Neo 10R to launch on March 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

Vivo के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत करने वाला iQOO अब भारत में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम iQOO Neo 10R होगा और इसकी लॉन्चिंग कंपनी पहली ही कंफर्म कर चुकी है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स, प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

11 मार्च को लॉन्च होने वाले इस हैंडसेट के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं. साथ ही इसका डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की भी जानकारी सामने आ चुकी है. इतना नहीं ही नहीं एक रिपोर्ट्स में कीमत का भी खुलासा हुआ है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

Advertisement

Amazon India पर कई डिटेल्स हुई कंफर्म 

Amazon India पर इस मोबाइल के लिए अलग से पेज तैयार किया है, जहां इसके स्पेसिपिकेशन्स, डिजाइन और कलर्स की जानकारी मिलती है. यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें OIS की बैजिंग का इस्तेमाल किया है. 

Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Neo 10R में पावरपुल चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसको लेकर दावा है कि यह इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर होगा. इस हैंडसेट में Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा. 

गेम लवर्स के लिए मिलेगा खास मोड 

iQOO Neo 10R में यूजर्स को Ultra Game Mode मिलेगा. यहां यूजर्स 5 घंटे तक 90FPS पर नॉन स्टॉप गेम खेल सकेंगे. गेमर्स के लिए इसमें 6000mm2 Vapour Cooling Chamber का इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: iQOO 12 5G पर बंपर ऑफर, इतने हजार रुपये का मिल रहा डिस्काउंट, Amazon पर मिलेगी डील

Advertisement

iQOO Neo 10R में मिलेगी बड़ी बैटरी 

iQOO Neo 10R के अंदर यूजर्स को 6400mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके बावजूद कंपनी का दावा है कि यह एक अल्ट्रा स्लिम हैंडसेट होगा, जिसकी थिकनेस 0.798cm होगी. इस हैंडसेट में 80W Fashcharge मिलेगा. 

मिलेंगे ये दो कलर वेरिएंट 

Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक, यह हैंडसेट MoonKnight titanium और Raging Blue कलर में आएगा. बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है.

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Turbo का खास वेरिएंट हुआ लॉन्च, 6400mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

iQOO Neo 10R की कीमत 

iQOO Neo 10R की कीमत को लेकर इंडियाटुडे ने टिप्स्टर के हवाले से जानकारी दी है. इस हैंडसेट के बॉक्स पर कीमत 35,999 रुपये है, जिसमें 12GB Ram वेरिएंट मिलेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement