Advertisement

iQOO Neo 7 Pro हुआ 4 हजार रुपये सस्ता, ये है नई कीमत, 8 मिनट में हो जाता है 50% चार्ज

iQOO Neo 7 Pro Price cut in India: iQoo Neo 9 Pro की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने iQoo Neo 7 Pro की कीमत में कटौती कर दी. इस प्राइस कट में 4,000 रुपये कम कर दिए हैं. इस हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और बैक पैनल पर वीगन लेदर का इस्तेमाल किया है. 5000mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो 8 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iQoo Neo 7 Pro हुआ सस्ता. iQoo Neo 7 Pro हुआ सस्ता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

iQOO भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम IQoo Neo 9 Pro होगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने IQoo Neo 7 Pro की कीमत में कटौती कर दी है. इस मोबाइल पर 4,000 रुपये की कटौती हुई है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. इस पर एक बैंक ऑफर्स भी है.

iQOO Neo 7 Pro को भारत में बीते साल लॉन्च किया था. यह हैंडसेट दो वेरिएंट में आता है, जो 8GB Ram+128GB स्टोरेज और 12GB Ram+ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. दोनों ही कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 37,999 रुपये थी. 

Advertisement

प्राइस कट के बाद IQoo Neo 7 Pro की कीमत 

प्राइस कट के बाद 8Gb Ram की कीमत 30,999 रुपये और 12GB Ram की कीमत 33,999 रुपये है. यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में आता है. डार्क स्ट्रॉम के बैक पर AG Glass और Fearless Flame के साथ बैक पैनल पर वीगन लेदर का यूज़ किया है.   

iQOO Neo 7 Pro पर मिल रहा बैंक ऑफर्स भी 

iQOO Neo 7 Pro पर स्मार्टफोन मेकर के अलावा ICICI Bank के कार्ड पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ 15 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro 5G Review: फ्लैगशिप किलर वाली बात तो है, लेकिन डिजाइन में कुछ भी नया नहीं 

iQOO Neo 7 Pro के स्पेसिफिकेशन 

iQOO Neo 7 Pro में 6.78 Inch का FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. यह डिस्प्ले DCI-P3 color gamut को सप्रोट करती है. इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें पीक ब्राइटनेस 1500 Nits की मिलेगी. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. 

Advertisement

iQOO Neo 7 Pro का प्रोसेसर 

iQOO Neo 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें VC Cooling System मिलेगा. यह हैंडसेट 12GB LPDDR5 Ram और 256GB UFS 3.1 के साथ आता है. इसमें मैक्सिमम 8GB Virtually Ram का इस्तेमाल किया है. यह हैंडसेट Android 13 Based Funtouch OS 13 पर काम करता है. 

iQoo Neo 7 Pro में 120W Fast Charger 

iQOO Neo 7 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W Fast Charger के साथ आता है. ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह हैंडसेट सिर्फ 8 मिनट में 0-50 पर्सेंट बैटरी चार्ज हो जाता है. 

ये भी पढ़ेंः Apple ला रहा Electric Vehicle, सामने आई लॉन्च डेट, कब तक आएगी सेल्फ ड्राइविंग कार? 

iQOO Neo 7 Pro का कैमरा सेटअप 

iQOO Neo 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP Samsung GN5 सेंसर है, जो प्राइमरी कैमरा है और OIS के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. इसमें 2MP Macro कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement