Advertisement

120W चार्जिंग और 64MP कैमरे के साथ iQOO Neo 7 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO Neo 6 के अगले वर्जन के तौर पर iQOO Neo 7 को भारत में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. iQOO Neo 7 में 6.7-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये Full-HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया है. यहां पर फोन की दूसरी डिटेल्स और कीमत बता रहे हैं.

iQOO Neo 7 भारत में लॉन्च iQOO Neo 7 भारत में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

iQOO Neo 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसको कंपनी ने iQOO Neo 6 के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन में अपग्रेडेड MediaTek का प्रोसेसर भी दिया गया है. यहां पर इसकी दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

iQOO Neo 7 में 6.7-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये Full-HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें 300Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसमें HDR 10+ का सर्टिफिकेशन और ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है. 

फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन LPDDR5 RAM टेक्नोलॉजी के साथ आती है. फोन को गेमिंग के दौरान कूल रखने के लिए बड़े वेपर चैंबर प्लस मल्टी लेयर ग्रेफाइट शीट्स का इस्तेमाल किया गया है. 

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ दो 2-2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. हालांकि, कंपनी ने इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर नहीं दिया है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरा ऐप के साथ कंपनी ने कई फीचर्स भी ऐड-ऑन किए हैं. 

Advertisement

iQOO Neo 7 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अच्छी बात है कि कंपनी बॉक्स के साथ चार्जर देती है. इसमें 11 5G बैंड्स का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम, Bluetooth 5.3, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC और एक अंदर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

iQOO Neo 7 की कीमत और ऑफर्स 

iQOO Neo 7 को ब्लैक या ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत भारत में 29,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है.

इसकी कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स के साथ 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. भारत में इसकी सेल शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement