Advertisement

क्या बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं पुतिन? भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ने खोल दिया भेद

क्या व्लादिमीर पुतिन के बॉडी डबल हैं? आपने कई बार इस बारे में सुना या पढ़ा होगा, लेकिन इसकी सच्चाई क्या है. रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin खबरों में बने रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुतिन का सामना खुद पुतिन से ही हुआ है. यानी आमने-सामने पुतिन और सवाल भी पुतिन के बॉडी डबल पर.

राष्ट्रपति पुतिन का AI अवतार राष्ट्रपति पुतिन का AI अवतार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले डेढ़ साल से चर्चा की वजह रूस और यूक्रेन युद्ध है. अब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सामना खुद से हुआ है. यूं तो कई बार सुनने को मिलता है कि पुतिन के बहुत से बॉडी डबल हैं. हाल में आई एनिमल मूवी में भी बॉडी डबल का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है, तो क्या सच में पुतिन के बॉडी डबल हैं. 

Advertisement

इसका खुलासा खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया है. गुरुवार को पब्लिक के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उसके खतरों पर Q&A (सवाल-जवाब) सेशन में पुतिन से बॉडी डबल के बारे में सवाल किया गया है. ये सवाल किसी शख्स ने नहीं किया बल्कि खुद पुतिन ने राष्ट्रपति पुतिन से किया. 

पुतिन ने किया पुतिन से सवाल?

दरअसल, सवाल पूछने वाला कोई शख्स नहीं बल्कि राष्ट्रपति पुतिन का AI अवतार था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. Q&A सेशन में पुतिन के 'डबल' ने खुद को एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बताया. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट ने पुतिन से 'न्यूरल नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों' पर राय पूछी. 

ये भी पढ़ें- Deepfake को लेकर क्या है FBI और NSA की सलाह? कैसे बचा जा सकता है

Advertisement

पुतिन के AI डबल ने सवाल किया, 'हैलो, मैं सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हूं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या ये सच है कि आपके बहुत से बॉडी डबल हैं और आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और न्यूरल नेटवर्किंग के खतरों को कैसे देखते हैं?' 

इस सवाल के बाद पुतिन ने जवाब दिया, 'मैं देख सकता हूं तुम मेरे जैसे दिखते हो और मेरी ही आवाज में बात कर रहे हो. लेकिन इस बारे में मैंने सोचा था और फैसला किया था कि सिर्फ एक शख्स ही मेरे जैसा दिख सकता है और मेरी आवाज में बोल सकता है और वो शख्स मैं खुद हूं.'

क्या है बॉडी डबल की कहानी?

उन्होंने बताया कि ये मेरा पहला डबल है. बता दें कि ये सारी बातचीत पुतिन के ऐनुअल फोन-इन इवेंट का हिस्सा है, जिसमें वो रूस की जनता से बात करते हैं. इस इवेंट में रूस के लोगों को राष्ट्रपति से सीधा सवाल करने का मौका मिलता है. रही बात बॉडी डबल की, तो इस पर लंबे समय से कयास लगाए जाते रहे हैं. 

खासकर पश्चिमी मीडिया में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन के बॉडी डबल की बहुत सी रिपोर्ट्स हैं. कहा जाता है कि पब्लिक इवेंट्स में राष्ट्रपति पुतिन को कवर करने के लिए (उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से) उनका एक बॉडी डबल इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, रूस इन खबरों का खंडन करता रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement