Advertisement

Isha फाउंडेशन के Miracle of Mind ने ChatGPT को पछाड़ा, 15 घंटे में 10 लाख से ज्यादा हुआ डाउनलोड

Miracle of Mind ऐप को यूजर्स का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता है. इस ऐप को Isha फाउंडेशन ने डेवलप किया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. रिलीज होने के महज 15 घंटों में ही इस ऐप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ये ऐप लोगों को मेडिटेशन में मदद करता है. इसे आप 5 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Miracle of Mind ऐप हुआ लॉन्च Miracle of Mind ऐप हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

Isha फाउंडेशन के मेडिटेशन ऐप Miracle of Mind को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस ऐप ने लॉन्च होने के महज 15 घंटों में ही 10 लाख डाउनलोड्स का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. ये वेलनेस कैटेगरी में सबसे तेज ग्रो करने वाले ऐप्स में से एक बन गया है. ये ऐप iOS पर भी एवेलेबल है यानी ऐपल यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इस ऐप को Isha फाउंडेशन ने डेवेलप किया है, जिसे महाशिवरात्रि के मौके पर पेश किया गया था. Miracle of Mind ऐप लोगों को मेडिटेशन के लिए 7 मिनट का फ्री गाइड ऑफर करता है. इसमें AI का भी इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन मिलती हैं. 

हेल्थ और फिटनेस कैटेगरी का नंबर 1 फ्री ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग मिली है. Google Play Store पर ऐप के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये आपको मेडिटेशन में मदद करेगा और इसके लिए आपको सिर्फ 7 मिनट हर दिन खर्च करने होंगे. इसमें नए लोगों को मेडिटेशन शुरू करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड किया जाएगा. बता दें कि इस वक्त ये ऐप हेल्थ और फिटनेस कैटेगरी में नंबर 1 फ्री ऐप है. 

यह भी पढ़ें: क्या सदगुरु चलाते हैं फोन? जवाब सुनकर चौक जाएंगे आप

Advertisement

इस ऐप की पॉपुलैरिटी को आप ऐसे समझ सकते हैं कि 15 घंटे में 10 लाख डाउनलोड्स का आंकड़ा खुद ChatGPT पार नहीं कर पाया था. इस ऐप को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में 5 दिन का वक्त लगा था. यूजर्स को इंगेज करने के लिए ऐप को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है. 

5 भाषाओं में कर सकते हैं यूज

अगर आप डेली इस ऐप को यूज करते हैं, तो हर दिन के इस्तेमाल के साथ आपकी स्ट्रीक बनती जाएगी. आप इस पर सदगुरु के वीडियोज भी देख सकते हैं. Miracle of Mind ऐप को पांच भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हिंदी, इंग्लिश, रशियन, तमिल और स्पैनिश भाषा का सपोर्ट मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Video: सुपर बाइक पर पतंजलि पहुंचे सदगुरु, पहचान ही नहीं पाए रामदेव और बालकृष्ण

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले लॉगइन करना होगा. आपको अपनी कंट्री सलेक्ट करनी होगी. इसके बाद आप गूगल, मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको ऐप को पर्सनलाइज्ड करने का ऑप्शन मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement