Advertisement

DeepSeek की पॉपुलैरिटी के बाद IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी, भारत तैयार करने जा रहा खुद का Generative AI Models

केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि भारत खुद का Generative AI मॉडल तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. दरअसल, अमेरिका के बाद अब चीन का स्टार्टअप Deepseek तेजी से पॉपुलर हो रहा है. DeepSeek के नए मॉडल ने टेक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. इसी बीच भारत सरकार भी देश में Generative AI मॉडल को तैयार करने में जा रहे हैं.

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव IT मंत्री अश्विनी वैष्णव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

चीन का DeepSeek हो या अमेरिका का ChatGPT हर जगह आजकल Generative AI की चर्चा हो रही है. इसी बीच भारतीय Generative AI लाने की बात सामने आई है. केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Generative AI को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 

केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव में बताया कि भारत भी खुद का Generative AI लाने की तैयारी कर रहा है. इस अपकमिंग Generative AI का मुकाबला चीनी स्टार्टअप DeepSeek और OpenAI के ChatGPT से होगा.

Advertisement

भारत में तैयार होगा खुद का Gen AI 

Generative AI की पहल को इंडिया AI कंप्यूट फैसलिटी द्वारा चलाया जाएगा. इसने हाल ही में देश की जरूरतों के अनुरूप एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 18 हजार GPU हासिल किए हैं. 

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में AI डेटा सेंटर सेटअप करने की प्लानिंग के बारे में बताया है. यह फैसला भारत को AI ईकॉसिस्टम और डिजिटल इंफ्रस्ट्रक्चर तैयार करने में अहम कदम है. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट Janus-Pro, जानिए कैसे ऑटोमैटिक बनेंगी इमेज?

सरकार AI रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ा रही

भारत सरकार लगातार AI रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर में इनवेस्ट कर रही हैं, इस इनवेस्टमेंट का मकसद विदेशी AI मॉडल पर निर्भरता को कम करना है. वैष्णव ने कहा कि 18,000 GPU के साथ, भारत एक घरेलू AI मॉडल बनाने की राह पर है जो राष्ट्र की भाषा, आर्थिक और सामाजिक जरूरत को पूरा करेगा. 

Advertisement

भारतीय AI मॉडल को रेगुलेट करना आसान

भारत सरकार लगातार हेल्थ सर्विस से लेकर एजुकेशन और फाइनेंशियल सर्विस तक के सभी सेक्टर में AI को अपनाने पर जोर दे रही है. ऐसे में भारत में तैयार किया गया जनरेटिव AI मॉडल डेटा सिक्योरिटी में मदद करेगा और यह स्थानीय भाषा को भी सपोर्ट करेगा. देशी प्लेटफॉर्म को विदेशी प्लेटफॉर्म की तुलना में रेगुलेट करना आसान है. 

इंटरनेशनल लेवल जनरेटिव AI मॉडल के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें OpenAI का chatGPT और चीनी स्टार्टअप Deepseek के नाम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 

क्या होता है जनरेटिव AI? 

जनरेटिव एआई असल में  आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक वर्जन है. Generative AI मशीन लर्निंग मॉडल की मदद से प्रोम्प्ट के आधार पर नया कंटेंट जनरेट करता है. यह कंटेंट टेक्स्ट, इमेज, वीडियो आदि जनरेट करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement