Advertisement

फूट गया NFT का गुब्बारा? करोड़ों में खरीदा था Jack Dorsey का ट्वीट, अभी महज कुछ हजार ही मिल रहे

Jack Dorsey के पहले ट्वीट के NFT को लगभग 22 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसे ऑक्शन पर डाला गया और उम्मीद की गई इससे 50 मिलियन डॉलर में बेचा जा सकेगा. लेकिन, उन्हें झटका तब लगा जब इसकी सबसे ज्यादा बोली 280 डॉलर ही लगी.

जैक डॉर्सी (फाइल फोटो) जैक डॉर्सी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • Jack Dorsey के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं Jack Dorsey
  • उनके NFT ट्वीट को 2.9 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था

NFT को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. पहले NFT कलेक्शन CryptoPunks को अभी 1,50,000 डॉलर से ज्यादा में बेचा जा रहा है. जिन लोगों ने Bored Ape Yacht Club को एक साल पहले 250 डॉलर में खरीदा था वो इसके NFT को अभी आसानी से 300,000 डॉलर से भी ज्यादा में बेच सकते हैं. लेकिन, हर बार ये फायदे का सौदा नहीं होता है. 

Advertisement

पिछले साल क्रिप्टो एंटरप्रेन्योर Sina Estavi ने ट्विटर के को-फाउंडर Jack Dorsey के पहले ट्वीट का NFT 2.9 मिलियन डॉलर में खरीदा था. इसे NFT को Sina Estavi ने 7 दिन तक ऑक्शन में रखा. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया था कि वो इस बोली से मिलने वाले 50 मिलियन डॉलर का आधा डोनेट कर देंगे. 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द आ सकता है Twitter का ये फीचर, बदल जाएगा चैट करने का अंदाज

लेकिन, उन्हें तब झटका लगा जब सबसे ज्यादा जो बोली लगाई गई थी वो 280 डॉलर (लगभग 21,000 रुपये) थी. इसको लेकर CoinDesk ने रिपोर्ट किया. हालांकि, NFT मार्केटप्लेस OpenSea जिस तरह काम करता है उससे Estavi इस एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा है कि वो और भी ज्यादा निलामी के लिए तैयार है. अब इसकी बोली 4631 डॉलर हो गई है. ऑक्शन समाप्त होने तक उम्मीद की जा सकती है इसकी बोली और ज्यादा बढ़ेगी. हालांकि, ये असंभव लग रहा है कि इसकी कीमत 2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) तक भी जाएगी. 

Advertisement

जबकि Estavi ने बोली शुरू होने से पहले अनुमान लगाया था कि इसकी बोली 50 मिलियन डॉलर तक जा सकती है. CoinDesk को उन्होंने बताया कि जो डेडलाइन उन्होंने सेट किया है वो ओवर हो चुका है. लेकिन, अगर कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो वो उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं या वो उसे कभी नहीं भी बेच सकते हैं. 

आपको बता दें कि NFT यानी नॉन फंजीबल टोकन एक तरह का डिजिटल एसेट होता है. कोई भी ऐसी चीज जिसे डिजिटल रूप में बदला जा सकता है, वह NFT हो सकती है. ये भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement